उत्तर प्रदेशभारत

‘जिन्होंने परिवार को खत्म किया, उनका हो एनकाउंटर’ देवरिया हत्याकांड में अकेला बचा देवेश की CM से मांग | Deoria Murder Case Devesh reached home demand to CM Yogi Encounter to accused

'जिन्होंने परिवार को खत्म किया, उनका हो एनकाउंटर'- देवरिया हत्याकांड में अकेला बचा देवेश की CM से मांग

Deoria Murder Case Cm Yogi

देवरिया हत्याकांड में अकेला बचा मृतक सत्यप्रकाश का बेटा देवेश 6 दिन बाद शनिवार को अपने घर पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचा. इस घटना में देवेश कुमार दुबे अपने माता-पिता, दो बहन और एक भाई समेत पांच लोगों को खो चुका है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जब वह बीरान पड़े घर पहुंचा तो सभी सामान को खंगालने लगा. अपने माता-पिता, भाई-बहन की कॉपी, किताबें और कपड़े और अन्य सामान को देखकर वह फूट-फूट कर रोने लगा.

हत्याकांड में परिवार के सभी लोगों को खोने के बाद पीड़ित देवेश कुमार दुबे ने कहा कि मेरे ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी मदद कर रहें है. उनसे हमारी यही मांग है कि जिन आरोपियों ने मेरे परिवार को खत्म किया है. उन आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए. आरोपियों के घरों को गिराया जाए. यही मेरी मांग है.

पढ़ाई की डिग्री अपने साथ ले गया देवेश

साथ ही पीड़ित देवेश कुमार दुबे बीरान पड़े घर से पढ़ाई-लिखाई की डिग्री अपने साथ ले गया. वहीं, बीजेपी नेता शशांक मणि त्रिपाठी ने पीड़ित देवेश कुमार दुबे को एक लाख रुपए नकद सहायता धन राशि दी है. शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि मेरी पार्टी और पूरा समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस परिवार का पूरा समाज समर्थन करें. हम लोग जुटकर खड़े हुए हैं. पीड़ित देवेश ने जो मांग रखी है. आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाए. पीड़ित परिवार को न्याय मिले.

पुलिस ने अब तक 20 आरोपी किए गिरफ्तार

बता दें कि देवरिया हत्याकांड के बाद से पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने अब तक करीब 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से वारदात में शामिल हथियार भी बरामद किए थे. बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें: आतंकी रिजवान का निकला सपा नेता से कनेक्शन, जांच एजेंसियों ने शुरू की छापेमारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button