CSK Vs KKR Playing11 Impact Players Strategy KolKata Eden Gardens Pitch Report

CSK vs KKR Pitch Report: IPL में आज (23 अप्रैल) चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला है. कोलकाता के ईडन-गार्डन्स पर यह मैच रात में खेला जाएगा. इस सीजन में यहां की पिच पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिली है. आज के मैच में भी पिच का मिजाज लगभग ऐसा ही रहने वाला है.
ईडन-गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले
इस मैदान पर IPL 2023 के दो मैचों की तीन पारियों में 200 से ज्यादा स्कोर बना है. बल्लेबाजों का यहां खूब मदद मिली है. वैसे कुछ हद तक स्पिनर्स ने भी यहां दम दिखाया है. आज के मैच में भी यहां जमकर रन बरस सकते हैं. स्पिनर्स को भी यहां टर्न मिलेगा. यहां पिछले दोनों मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. यानी रात में गिरने वाली औस ज्यादा प्रभावी नहीं रही है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स
CSK प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीषा पाथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा.
CSK प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीषा पाथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा, आकाश सिंह.
CSK इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह/अंबाती रायडू.
KKR प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): जेसन रॉय, लिट्टन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), मंदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
KKR प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): जेसन रॉय, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), मंदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.
KKR इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा/वेंकटेश अय्यर.
यह भी पढ़ें…
Watch: हेनरिक क्लासेन की इस हरकत पर जड्डू को आया जमकर गुस्सा, कुछ इस अंदाज में निकाली भड़ास