when Ronit Roy sold his cars to pay salary to his security agency staff during Covid Amitabh Akshay saif ali khan attack case

Ronit Roy Security Agency: एक्टर रोनित रॉय टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. रोनित रॉय की एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि रोनित रॉय एक सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं. वो बड़े-बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी प्रोवाइड करवाते हैं. रोनित रॉय की एजेंसी ने ही सैफ अली खान को सिक्योरिटी दी है. मंगलवार को जब सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर लौटे थे तो रोनित रॉय भी नजर आए थे.
जब रोनित रॉय ने झेला नुकसान
रोनित रॉय लंबे समय से सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं. हालांकि, कोविड के समय में उन्हें नुकसान झेलना पड़ा था. उन्हें सिक्योरिटी एजेंसी के स्टाफ की पेमेंट करने के लिए अपनी कार तक बेचनी पड़ी थी.
बॉलीवुड बबल से बातचीत में रोनित रॉय ने कहा, ‘मैं बहुत खर्चीला हूं. मैं बहुत कोशिश करता हूं, लेकिन पैसे नहीं बचा पाता. तो इसीलिए मैं SIP वगैरह करता हूं और इसे में ऑटो डेबिट रखता हूं. एक अमाउंट हर महीने मेरे अकाउंट से खुद से कट जाता है. मैं ये कई सालों से कर रहा हूं. लेकिन जब कोविड आया तो कंपनी के पास पैसे नहीं थे क्योंकि सबकुछ अचानक से बंद हो गया था. तो जिन लोगों पर मेरी सर्विस के पैसे बकाया थे, उन्होंने कहा कि चीजें खुलने का इंतजार करते हैं और फिर आपको भुगतान करेंगे.’
आगे रोनित ने बताया, ‘मेरे पास 100 लोगों से ज्यादा का स्टाफ है और उनमें से कुछ के हाल हीमें बच्चे हुए हैं. किसी की प्रेग्नेंट पत्नी है. किसी मां बीमार है और किसी के पापा हॉस्पिटल में हैं. तो अब क्या करें? ये बहुत बुरी कंडीशन थी और इसमें किसी की गलती नहीं थी.’
रोनित ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में कहा था, ‘मुझे लगा था कि सब बंद हो गया है. सभी लड़के घर पर हैं. लेकिन मिस्टर बच्चन, अक्षय कुमार और करण जौहर ने मुझे कॉल भी नहीं किया और उनके ऑफिस से कॉल आया कि हमने ट्रांसफर कर दिया है. जब चीजें खुलें तो हमें बिल भेज देना. मैंने उनसे ये करने के लिए नहीं कहा था. पर उन्होंने ये किया था.’
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 हारने बाद विवियन ने दी सक्सेस पार्टी, खूब एक्टिव दिखीं पत्नी, मुनव्वर से लेकर चाहत ने जमाया रंग