CSK CEO Kasi Viswanathan comment on Stephen Fleming for BCCI India national cricket team Head Coach

CSK CEO Kasi on Stephen Fleming: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच को लेकर खबरों में खूब चर्चा हो रही है. दरअसल टी20 के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच नहीं रहेंगे. इस लिए बीसीसीआई नेए हेड कोच की तलाश में जोरों से लगी हुई है. इससे लिए बीसीसीआई विज्ञापन निकाल चुकी है. वैसे तो हेड कोच की रेस में गौतम गंभीर का भी नाम है. लेकिन बीसीसीआई का थोड़ा रुझान विदेशी कोचों पर भी है. विदेशी कोच के तौर पर स्टीफन फ्लेमिंग का भी नाम लिया जा रहा है. जो फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच हैं.
फ्लेमिंग को लेकर चेन्नई के सीईओ ने किया बड़ा खुलासा
चेन्नई सुपर किंग्स के ही यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में चेन्नई के सीईओ कासी विश्वनाथन ने दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने उस इंटरव्यू में कहा- “मुझे वास्तव में भारतीय पत्रकारों से बहुत सारे फोन आए. जिन्होंने पूछा कि क्या स्टीफन भारतीय टीम के साथ कोच बनने में रुचि रखते हैं. तो मैंने मजाक में स्टीफन से पूछा, क्या आपने भारतीय कोचिंग असाइनमेंट के लिए आवेदन किया है? और स्टीफन ने सिर्फ हंसते हुए कहा, क्या आप चाहते हैं कि मैं करूं? मुझे पता है कि यह उनकी पसंद नहीं होगी क्योंकि उन्हें साल में नौ से 10 महीने व्यस्त रहना पसंद नहीं है. ये मेरी भावना है. मैंने उनके साथ और चर्चा नहीं की है.”
कई लीग फ्रेंचाइजी टीमों को कोचिंग देते हैं फ्लेमिंग
स्टीफन फ्लेमिंग, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के एक सफल कोच हैं. 2009 से चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व कर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान दुनिया भर में विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों को टी20 लीग में कोचिंग देने के अपने छोटे कार्यकालों से खुश हैं. फ्लेमिंग आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच होने के अलावा, मेजर लीग क्रिकेट (यूएसए) में टेक्सास सुपर किंग्स, एसए20 (दक्षिण अफ्रीका) में जॉबर्ग सुपर किंग्स और द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव को भी कोचिंग देते हैं.
यह भी पढ़ें: Ricky Ponting ने ठुकराया BCCI का ऑफर? जानें टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज