cricketer riyan parag search saif ali khan daughter sara ali khan hot ananya panday hot youtubes history leaked

Riyan Parag Controversy: आईपीएल 2024 हाल ही में खत्म हो गया है. इस सीजन की ट्रॉफी केकेआर ने अपने नाम की है. आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के बैट्समैन रियान पराग ने शानदार प्रदर्शन किया था. रियान ने आईपीएल खत्म होने के बाद कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद से वो कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए हैं. उनकी यूट्यूब हिस्ट्री वायरल हो गई है. जिसमें उन्होंने सैफ अली खान की बेटी और अनन्या पांडे को सर्च किया हुआ है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.
रियान ने रविवार को गेमिंग सेशन की लाइव स्ट्रीमिंग की थी. इस दौरान उनसे एक बड़ी चूक हो गई. लाइव स्ट्रीमिंग के दौराव रियान कॉपी-फ्री म्यूजिक सर्च कर रहे थे. इस दौरान उनकी हिस्ट्री पब्लिक हो गई. जिसके बाद से वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं.
सारा अली खान-अनन्या पांडे को करते हैं सर्च
यूट्यूब पर सर्च करते हुए रियान अपनी स्क्रीन को हाइड करना भूल गए. जिसके बाद उनकी हिस्ट्री लीक हो गई है. उनकी सर्च लिस्ट में सारा अली खान हॉट और अनन्या पांडे हॉट लिखा हुआ लोगों को दिख गया. जिसके बाद से रियान बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं.
ट्रोल हुए रियान
सोशल मीडिया पर लोग रियान के लाइव सेशन की फोटो क्लिक करके शेयर कर रहे हैं. एक ने लिखा- सावधान रहें, सतर्क रहें. वहीं दूसरे ने लिखा- रियान पराग की सर्च हिस्ट्री हॉट है.
Savdhan Rahe
Satark Rahe🤣🤣#riyanparag pic.twitter.com/6zNpIZPBXi
— Riti H🚩🕉 (@UnapologeticH1) May 27, 2024
Riyan Parag search History is Hawwwwwwwwwwwttttt 🥵#RiyanParag pic.twitter.com/gFvfOL0aYZ
— Amit Singh 𝕏 (@RockstarAmit) May 27, 2024
बता दें रियान पराग ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है.वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ रहे थे. पराग ने 15 मैचों की 14 पारियों में बैटिंग करते हुए 52.09 की औसत और 149.22 के स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए थे. पराग ने 40 चौके और 33 छक्के लगाए. उन्होंने 4 हाफ सेंचुरी लगाई थीं. मगर अब उनकी हिस्ट्री देखकर लोग चौंक गए हैं और खूब ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: गुस्साए लोग अनुपमा पर करेंगे पत्थरबाजी, शादी की तैयारियां छोड़ अनु के साथ रहने का फैसला करेगा अनुज!