Cricket Rules These Batsman Got Dismiss By Very Unique And Unusual Way In Cricket History

Unusual Dismissals In Cricket: क्रिकेट में आपने बोल्ड, कैच आउट, रन, स्टंपिंग इत्यादि तरीकों से बल्लेबाज़ों को आउट होते तो देखा ही होगा. लेकिन क्रिकेट के इतिहास में कुछ बल्लेबाज़ बड़े अनोखे ढंग से भी आउट हुए हैं. इस लिस्ट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ मोहिंदर अमरनाथ भी शामिल हैं. हम आपको ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ और ‘हैंडल्ड द बॉल’ के ज़रिए आउट हुए बल्लेबाज़ों के बारे में बताएंगे.
क्या होता है ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड और हैंडल्ड द बॉल?
ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड: जब बल्लेबाज़ जानबूझकर विपक्षी टीम की फील्डिंग में बाधा पैदा करे, ऐसे स्थिति में बल्लेबाज़ को आउट दिया जाता है और इसे ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड कहते हैं.
हैंडल्ड द बॉल: जब बल्लेबाज़ जाबूझकर गेंद को हाथ के पकड़ता या टच करता है या फिर खुद को आउट होने से बचाने के लिए बल्लेबाज़ गेंद को हाथ से रोकने की कोशिश करता है, ऐसे में बल्लेबाज़ को आउट करार दिया जाता है और इसे हैंडल्ड द बॉल कहते हैं.
ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड से आउट हुए बल्लेबाज़
- रमीज़ राजा: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ 20 नवंबर, 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के ज़रिए आउट हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रमीज़ राजा ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के ज़रिए आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ थे.
- मोहिंदर अमरनाथ: पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ मोहिंदर अमरनाथ 22 अक्टूबर, 1989 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद वनडे में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के ज़रिए आउट हुए थे.
- इंजमाम उल हक: पूर्व पाक कप्तान इंजमाम उल हक 6 फरवरी, 2006 में पेशावर में भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड का शिकार हुए थे. इंजमाम ने सुरेश रैना द्वारा फेंका गया एक थ्रो अपने बल्ले से रोक लिया था.
- मोहम्मद हफीज़: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज़ 21 मार्च, 2013 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के ज़रिए आउट हुए थे.
- अनवर अली: पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अनवर अली भी ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के ज़रिए आउट हो चुके हैं. अनवर अली ने 27 नवंबर, 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में ऐसे विकेट गंवाया था.
- बेन स्टोक्स: इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 सितंबर, 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के ज़रिए अपना विकेट गंवाया था.
- जेवियर मार्शल: यूएएस के बल्लेबाज़ जेविय मार्शल 8 दिसंबर, 2019 में यूएई के खिलाफ खेले गए वनडे में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड से आउट हुए थे.
- दनुष्का गुनातिलका: श्रीलंकाई बल्लेबाज़ दनुष्का गुनातिलका ने 10 मार्च, 2021 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड से अपना विकेट गंवाया था.
हैंडल्ड द बॉल के ज़रिए आउट होने वाले बल्लेबाज़
- मोहिंदर अमरनाथ: पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ मोहिंदर अमरनाथ हैंडल्ड द बॉल के ज़रिए भी अपना विकेट गंवा चुके हैं. 9 फरवरी, 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में मोहिंदर अमरनाथ हैंडल्ड द बॉल के ज़रिए आउट हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहिंदर अमरनाथ हैंडल्ड द बॉल के ज़रिए आउट होने वाले पहले खिलाड़ी थे.
- डैरिल कलिनन: साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ डैरिल कलिनन 27 जनवरी, 1999 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मैच में हैंडल्ड द बॉल के ज़रिए आउट हुए थे.
- चामू चिभाभा: ज़िम्बाब्वे के चामू चिभाभा वनडे में 20 अक्टूबर, 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हैंडल्ड द बॉल के ज़रिए आउट हुए थे.
ये भी पढ़ें…
Asia Cup 2023: एशिया कप में शाकिब अल हसन होंगे बांग्लादेश के कप्तान, BCB अध्यक्ष ने दिए संकेत