टेक्नोलॉजी

CRED CEO Kunal Shah Revealed His Salary Know How Much He Earns

Kunal Shah Reveals his Salary: सीईओ यानि चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर. जब भी किसी कंपनी के सीईओ की बात होती है तो अक्सर लोग ये पहले ही मानकर चलते हैं कि कंपनी के सीईओ का सैलरी पैकेज करोड़ों में होगा. अगर कोई छोटी कंपनी भी है तो कम से कम लाख रुपये तो सीईओ कमाता ही होगा. लेकिन आज हम आपकी इस धारणा को बदल देंगे. दरअसल, फिनटेक कंपनी CRED के सीईओ कुणाल शाह ने इंस्टाग्राम पर अपनी सैलरी लोगों को बताई है. कुणाल शाह ने एक ‘आस्क मी एनीथिंग’ (Ask Me Anything) सेशन रखा था जहां उनसे यूजर्स ने पूछा कि उनकी सैलरी इतनी कम है तो वह गुजारा कैसे करते हैं?

live reels News Reels

महीने का इतना कमाते हैं कुणाल 

सवाल के जवाब में CRED कंपनी के सीईओ कुणाल शाह ने बताया कि उनके हर महीने की सैलरी 15,000 रुपये है क्योंकि कंपनी को मुनाफा नहीं हो रहा है. जबसे कुणाल शाह ने ये बात यूजर्स के सामने रखी है तो इंटरनेट पर उनकी पोस्ट वायरल है और हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. आपकी सुविधा के लिए हम यहां वो पोस्ट जोड़ रहे हैं. 

क्या है CRED?

जो लोग नहीं जानते कि CRED क्या है, तो दरअसल, ये एक फिनटेक कंपनी है जो लोगों को क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने की सुविधा देती है. बिल का भुगतान करने पर लोगों को कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट आदि मिलते हैं.

इन कंपनी के सीईओ की कमाई जान होश उड़ जाएंगे

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की सैलरी 12 बिलियन डॉलर है. हाल ही में ये खबर भी सामने थी की मार्क जुकरबर्ग की सिक्योरिटी के लिए उनका खर्च बढ़ाया गया है. अब कंपनी मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा के लिए 14 मिलियन डॉलर खर्च करती है. वहीं, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सैलरी सालाना 242 मिलीयन डॉलर है. एप्पल के सीईओ टिम कुक की सैलरी 99.4 मिलियन डॉलर सालाना है. एक तरफ जहां इन दिग्गजों की सैलरी करोड़ों से भी ऊपर है तो  दूसरी तरफ एक CRED कंपनी के सीईओ भी हैं जिनकी सैलरी एक चाय वाले से भी कम है. जी हां, चाय वाले से भी कम इसलिए क्योंकि दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में एक चाय वाले की आमदनी महीने में 25 से 30,000 रुपये तक आसानी से हो जाती है. हम बात भीड़-भाड़ वाले इलाके की कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पासवर्ड भूल जाने पर आप ऐसे तोड़ सकते हैं एंड्रॉइड फोन पर लगा लॉक

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button