Cracked Dry Skin: हाथों में रूखापन…फट रही स्किन? तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी निजात

<p style="text-align: justify;">कठोर साबुन, केमिकल प्रोडक्ट और अगरबत्ती जैसी चीज़ों के कॉन्टैक्ट में आने की वजह से कई बार हमारे हाथ फटने लगते हैं और रुखे हो जाते हैं. ऐसा अक्सर उन महिलाएं के साथ ज्यादा देखा जाता है, जो घरेलू काम करती हैं. उचित देखभाल की कमी की वजह से ये परेशानियां बढ़ती चली जाती हैं. कई बार तो ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है कि हथेलियों से ब्लीडिंग तक होने लगती है. अगर आप इन दिनों ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे हैं तो हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको इन दिक्कतों से निजात पाने में काफी मदद मिलेगी और आपके हाथ भी मुलायम रहेंगे. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>अपनाएं ये घरेलू नुस्खे</strong></h3>
<p style="text-align: justify;"><strong>नारियल का तेल:</strong> नारियल का तेल शरीर की कई समस्याओं के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. हाथों के फटने से लेकर पैरों के फटने तक इनका इस्तेमाल कई दिक्कतों को दूर करने के लिए किया जाता है. बालों से जुड़ी परेशानियों के लिए भी ये काफी फायदेमंद माना जाता है. ये तेल आमतौर पर ज्यादातर घरों में मौजूद होता है. इस तेल के इस्तेमाल से हाथों का रूखापन दूर करने में काफी मदद मिलती है. ये आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखता है. इससे हाथों की खुश्की भी दूर होती है. हाथों की खुश्की दूर करने के लिए इस तेल की कुछ बूंदों को अपनी हथेलियों पर डालें. धीरे-धीरे अपने पूरे हाथों पर इसे रगड़ें. ऐसा रोजाना करने पर आपको कई फायदे देखने को मिलेंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एलोवेरा:</strong> एलोवेरा में भी कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. ये न सिर्फ स्किन के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि बालों की भी कई समस्याओं को दूर कर सकता है. मेडिकल साइंस के मुताबिक, रूखी त्वचा पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से नमी को बनाए रखने में मदद मिलती है और रूखापन भी दूर होता है. आपको बस हाथों पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लेना है. फिर इसे हाथों पर अच्छी तरह मलना है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑट मिल का इस्तेमाल:</strong> ऑट में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. एक अध्ययन के मुताबिक, ये स्किन की ड्राईनेस को दूर करने में काफी मददगार है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप पहले ओटमील पाउडर और पानी का एक पेस्ट बनाएं. इसे रोजाना अपने हाथ पर लगाएं. ये आपके हाथों को मुलायम बनाने का काम करेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शहद का इस्तेमाल:</strong> हाथों का रूखापन दूर करने के लिए शहद का इस्तेमाल भी आराम से किया जा सकता है. शहद में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. ये त्वचा में निखार लाने के साथ-साथ उसे सॉफ्ट बनाने का काम भी करता है. आपको बस अपने हाथों पर शहद लगाना है और करीब 10 से 15 मिनट के लिए इसे छोड़ देना है. इसके बाद पानी से धो लेना है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल:</strong> आप हाथों के रूखेपन की समस्या को दूर करने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाता है. आपको हाथ धोकर पेट्रोलियम जेली से अच्छी तरह मसाज करनी है. फिर इसे कुछ घंटों के लिए लगे रहने देना है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.toplivenews.in/lifestyle/health/pizza-to-chocolate-know-how-many-steps-you-should-walk-after-eating-10-unhealthy-food-items-2350067"> पिज्जा से लेकर चॉकलेट तक, जानिए ऐसी 10 अनहेल्दी चीज़ें खाने के बाद आपको कितना ‘वॉक’ करना चाहिए?</a></strong></p>