COVID 19 Variant XBB15 Surged To 40 Percent America, Most Terrifying Than Old Virus Claim US Virologist

Omicron Sub-Variant XBB15: चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के BF.7 वेरिएंट से मौतों का सिलसिला थमा नहीं है. इस बीच एक नए वेरिएंट को कोरोना से होने वाले कहर का कुरियर बता दिया गया है. इस कोरोना कुरियर का टारगेट है- अमेरिका (United states). नामचीन वायरोलॉजिस्ट एरिक डिंग (Eric Feigl-Ding) ने सिलसिलेवार ट्वीट करके नए कोविड वेरिएंट XBB15 के फैलने का दावा किया.
अमेरिकी वायरोलॉजिस्ट एरिक डिंग ने कहा, ”अमेरिका में कोरोना (Covid-19) का नया वेरिएंट XBB15 तबाही की नई वजह बन सकता है.” इस बारे में एरिक डिंग ने कई आंकड़े शेयर किए और दावा किया कि क्रिसमस के बाद XBB15 पुराने BQ1 वेरिएंट से 120 फीसदी की तेजी से फैल रहा है.
‘नए वेरिएंट से अमेरिका-ब्रिटेन में मच सकती है तबाही’
एरिक डिंग के मुताबिक, ब्रिटेन में तो XBB15 वेरिएंट के संक्रमण के मामले एक ही हफ्ते में 0 परसेंट से 4.3 फीसदी तक पहुंच गए. जो अगले हफ्ते दहाई की संख्या में पहुंच जाएंगे. उनकी मानें तो यह रफ्तार अमेरिका और ब्रिटेन दोनों के लिए बहुत बड़े संकट का सिग्नल है.
News Reels
16 साल हार्वर्ड से जुड़े रहे एरिक डिंग
बता दें कि वायरोलॉजिस्ट एरिक डिंग हेल्थ इकोनॉमिस्ट हैं. वह महामारी मामलों के भी जानकार हैं. वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर बीमारियों की शुरुआती चेतावनी, हेल्थ अलर्ट के तौर पर साझा की जाती है. वह अमेरिका में रहे हैं, इसलिए उन्हें अमेरिकी वायरोलॉजिस्ट माना जाता है. हालांकि, उनका ऑरिजिन पूर्वी एशिया का बताया जाता है. उनके XBB15 वेरिएंट के फैलने के दावे के बाद अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट्स चिंतित हो गए हैं.
⚠️NEXT BIG ONE—CDC has royally screwed up—unreleased data shows #XBB15, a super variant, surged to 40% US (CDC unreported for weeks!) & now causing hospitalization surges in NY/NE.➡️XBB15–a new recombinant strain—is both more immune evasive & better at infecting than #BQ & XBB.🧵 pic.twitter.com/xP2ESdnouc
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) December 30, 2022
एरिक डिंग के ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट्स को हेल्थ एक्सपर्ट्स शेयर करके चिंता जाहिर कर रहे हैं और अमेरिका में कोरोना के नए खतरे के प्रति आगाह कर रहे हैं.
ताजा संक्रमण के 40% से ज्यादा मामले नए वेरिएंट के
कोरोनावायरस का XBB15 वेरिएंट बड़ा घातक है, यह दावा ‘सर्वाइवर कॉर्प्स’ मैगजीन की फाउंडर डायना गुट (Diana Berrent Guthe) ने भी किया है.
Welcome to the next terrifying COVID variant… #XBB15.
How do we know? Because hospitalizations in NY area are surging.
How *should* we have known? The @CDCgov should have given us warning.
For the millionth time… Do your job @CDCDirector.
There’s blood on your hands. https://t.co/M5pXW6WR4l
— Diana (Berrent) Güthe (@dianaberrent) December 30, 2022
इससे पहले अमेरिका के ‘यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ के डेटा में भी यह बात सामने आई कि अमेरिका में कोरोना के नए संक्रमण के 40 फीसदी से ज्यादा मामले Omicron XBB.15 वेरिएंट के हैं. इस वेरिएंट की वजह से अमेरिका के अस्पतालों में फिर से मरीजों की भीड़ आने लगी है.
सबसे ज्यादा खतरनाक है XBB15 वेरिएंट!
मिनिसोटा यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर माइकल ओस्टरहोल्म ने भी माना है कि इस वक्त कोरोना वायरस के जितने भी वेरिएंट मौजूद हैं, उनमें से XBB15 सबसे ज्यादा खतरनाक है.
यह भी पढ़ें: भारत-जापान के बाद अब ब्रिटेन में चीन से आने वाले यात्रियों का COVID टेस्ट अनिवार्य, अमेरिका ने भी उठाए कदम