लाइफस्टाइल

COVID-19 surge in Hong Kong Singapore Thailand china triggers fears of fresh wave Is India at risk

साल 2020 के दौरान पूरी दुनिया को दहलाने वाली कोरोना महामारी ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. एशिया के कई देशों जैसे हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इन देशों के अस्पतालों में भीड़ बढ़ने से लेकर मौतों की संख्या में भी काफी तेजी से इजाफा हुआ है, जो पिछले एक साल में सबसे ज्यादा हैं.

अहम बात यह है कि चीन और थाईलैंड जैसे देशों में भी इंफेक्शन के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या कोरोना महामारी की नई लहर दुनिया में फैलने की तैयारी कर रही है? क्या भारत को भी अलर्ट होने की जरूरत है?

हॉन्गकॉन्ग में ऐसे हैं हालात

हॉन्गकॉन्ग में सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटक्शन में कम्युनिकेबल डिजीज ब्रांच के हेड अल्बर्ट औ ने बताया कि हॉन्गकॉन्ग में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पिछले एक साल में अपने हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गई है. इसके अलावा वायरल लोड में इजाफे से लेकर अस्पतालों में भीड़, गंभीर मामलों की संख्या और मौतों के मामले भी काफी तेजी से बढ़े हैं. 3 मई को खत्म हुए सप्ताह तक हॉन्गकॉन्ग में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 31 दर्ज की गई है.

नजर आने लगा कोरोना का असर

कोरोना महामारी के केसेज अचानक बढ़ने का असर आम जनजीवन पर पड़ने लगा है. मशहूर सिंगर ईसन चैन ने कोविड पॉजिटिव होने के बाद अपनी परफॉर्मेंस कैंसल कर दी. यह जानकारी कॉन्सर्ट के आधिकारिक वीबो पेज पर दिए गए बयान में सामने आई. 

सिंगापुर में भी बढ़ रही दिक्कत

सिंगापुर की बात करें तो यहां कोविड-19 के केस में 28 पर्सेंट इजाफा हुआ है. मई के पहले सप्ताह में संक्रमित मरीजों की संख्या 14,200 के पार पहुंच चुकी है. वहीं, इसी दौरान अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी 30 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कमजोर इम्युनिटी की वजह से कोरोन के मामलों में इजाफा हो रहा है. हालांकि, उन्होंने इस बात की की पुष्टि की कि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि मौजूदा वैरिएंट पहले की तुलना में ज्यादा संक्रामक या गंभीर हैं. बता दें कि बदलते मौसम में श्वसन संबंधी बीमारियों के बीच कोरोना के मामलों में यह उछाल चिंताजनक है. 

चीन में भी बढ़ रहे हैं मामले

चीन में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. चीन की सीडीसी के मुताबिक, चार मई तक पिछले पांच सप्ताह की बात करें तो अस्पतालों में कोरोना टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट दोगुने से ज्यादा हो चुका है. उधर, थाईलैंड में अप्रैल 2025 के दौरान मनाए गए सोंगक्रान फेस्टिवल के बाद इंफेक्शन के मामले सामने आए हैं.

क्या भारत पर भी मंडरा रहा खतरा?

एशिया के कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत पर भी खतरा मंडरा रहा है? अगर आंकड़ों पर गौर करें तो चिंता की कोई बात नहीं है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आधिकारिक डैशबोर्ड के मुताबिक, भारत में अब तक कोविड-19 के सिर्फ 93 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं, देश में कोरोना महामारी की नई लहर के कोई संकेत नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: कान पर किया किस और बहरी हो गई महिला, मेडिकल साइंस के हिसाब से क्या हो सकता है ऐसा?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button