भारत

Congress Jairam Ramesh Dig At Cow Hug Day

Jairam Ramesh On Cow Hug Day: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने काउ हग डे की अपील वापस लिए जाने के बाद शुक्रवार (10 फरवरी) को कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि यह किसका आइडिया था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सबसे पहले यह किसके दिमाग की उपज थी?’’

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (Animal Welfare Board of India) ने उस नोटिस को वापस ले लिया जिसमें उसने लोगों से 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की अपील की थी. नोटिस में कहा गया था कि गायों को गले लगाने से ‘‘भावनात्मक संपन्नता’’ आएगी और ‘‘सामूहिक प्रसन्नता’’ बढ़ेगी. 

मामला क्या है? 

बोर्ड ने बुधवार (8 फरवरी) को एक नोटिस जारी कर लोगों से 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने के लिए कहा था. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत आने वाले बोर्ड के नोटिस में कहा गया था, ‘‘सभी गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए और जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को काउ हग डे मना सकते हैं.’’

क्या कारण बताया था? 

नोटिस में यह भी कहा गया है कि वैदिक परंपराएं पश्चिमी संस्कृति की प्रगति के कारण लगभग विलुप्त होने के कगार पर हैं और ‘‘पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को लगभग भुला दिया है.

सरकार ने क्या कहा? 

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार (9 फरवरी) को 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने के लिए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के  नोटिस का समर्थन किया और कहा था कि सभी को गाय से प्यार करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Congress On PM Modi: ’11 में से 6 बीजेपी के सांसद’, कैश फॉर क्वेरी घोटाले को लेकर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर पलटवार



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button