मनोरंजन

why Priyanka Chopra is in India Here the real reason makeup brand launch event

Priyanka Chopra India Trip: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं. वो बुधवार को इंडिया आई हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. उनकी इंडिया ट्रिप चर्चा में बनी हुई है. प्रियंका चोपड़ा इंडिया क्यों आई हैं इसे लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वो अपनी किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करें लेकिन बता दें कि ऐसा नहीं हैं. 

भारत क्यों आई हैं प्रियंका?
हिंदुस्तान टाइम्स ने सोर्स के हवाले से लिखा-  प्रियंका चोपड़ा के इंडिया ट्रिप को लेकर काफी बज बना हुआ है. फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद प्रियंका या तो किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट की वजह से इंडिया में हैं या फिर अपने भाई की शादी के लिए. लेकिन इस बार प्रियंका की इस ट्रिप के पीछे न फिल्मी और न फैमिली कनेक्शन है. प्रियंका एक स्पेशल मेकअप ब्रांड के लॉन्च के लिए आई हैं. मुंबई में 18 अक्टूबर को एक बड़ा लॉन्च होने वाला है. बहुत सारी ग्लोबल मीडिया भी इस इवेंट को कवर करने के लिए इंडिया आई है. निक जोनस और मालती मैरी उन्हें ज्वॉइन करेंगे या नहीं इसे लेकर अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है.


एक्ट्रेस की फिल्में

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वो सिटाडेल का सेकंड सीजन शूट कर रही हैं. इसके अलावा वो द ब्लफ में भी नजर आएंगी. वो Heads of State में भी दिखेंगी.  

बॉलीवुड की बात करें तो प्रियंका को द व्हाइ टाइगर में देखा गया था. इस फिल्म में राजकुमार राव भी थे. इसके अलावा 2019 में वो द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में वो फरहान अख्तर के अपोजिट रोल में थीं. फिल्म में वो जायरा वसीम की मां के रोल में थीं.

ये भी पढ़ें- Jigra Box Office Collection Day 6: 6ठे दिन 20 करोड़ के पार हुई ‘जिगरा’, लेकिन आधा बजट निकालना अब भी मुश्किल!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button