लाइफस्टाइल
Cocktail Party Look: कॉकटेल पार्टी में एकदम परफेक्ट लगेगा सिल्वर बैकलेस गाउन, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का लुक कर सकती हैं कॉपी

पार्टी में जाने के लिए लड़कियां अक्सर ड्रेस को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं. हम आपको बता रहे हैं अगर आप ब्लैक, रेड कलर से बोर हो गईं है तो इस बार पार्टी में जाने के लिए ट्राई करें ग्रे कलर की ड्रेस, जी हां ग्रे कलर कम ही लोग पहनते हैं लेकिन इस कलर की ड्रेस आप पहनेंगी तो पार्टी में आप ही शाइन करेंगी.