मनोरंजन

dhanashree verma threatens yuzvendra chahal that she is going her maayke for one month cricketer reaction viral video

Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal Video: कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा के पति युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. वहीं चहल ने धनश्री के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज भी इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए हैं. इस बीच धनश्री और चहल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें डांसर क्रिकेटर को मायके जाने की धमकी देती दिखाई दे रही हैं.

ये वीडियो धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें उनके साथ उनके पति युजवेंद्र चहल बैठे टीवी देख रहे हैं. ऐसे में धनश्री चहल से कहती हैं- ‘सुनो, मैं एक महीने के लिए मायके जा रही हूं. ये सुनते ही क्रिकेटर मुस्कुराने लगते हैं और टीवी का रिमोट फेककर डांस करने लगते हैं.’


2022 की रील वीडियो वायरल
बता दें कि ये वीडियो एक रील है जिसे धनश्री और चहल ने साल 2022 में बनाया था. धनश्री ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा था- ‘बस इंतजार करिए, छोटी चीजों में ही खुशियां ढूंढिए.’ धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरों के बीच फैंस इस वीडियो पर जाकर कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- ‘परमानेंट मायके चली गईं.’ दूसरे में कमेंट किया- ‘ये वीडियो डिलीट होने से रह गई.’

शादी के चार साल बाद तलाक की अफवाहें
धनश्री और युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी. अब दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं लेकिन इस मामले पर कपल या उनकी फैमिली की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. जहां चहल ने अपने सोशल मीडिया से धनश्री की तस्वीरें हटा दी हैं तो वहीं धनश्री के अकाउंट पर अब भी चहल के साथ की फोटोज और वीडियोज मौजूद है.

ये भी पढ़ें: ‘बहुत अच्छे सीन काट दिए’, ‘गेम चेंजर’ की एवरेज कमाई पर खुद डायरेक्टर शंकर ने कबूली गलती



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button