मनोरंजन

Citadel London Premiere Varun Dhawan Went Very Close To Samantha Ruth Prabhu Actress Seen Blushing

Samantha Ruth Prabhu Varun Dhawan: प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर एक्शन थ्रिलर इंटरनेशनल सीरीज ‘सिटाडेल’ का बीते दिन लंदन में ग्रैंड प्रीमियर रखा गया था. इस मौके पर शो के इंडियन वर्जन की टीम भी मौजूद थी. ‘सिटाडेल’ के इंडियन वर्जन में नजर आने वाले सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके के साथ शो के लंदन प्रीमियर में पहुंचे थे. इवेंट में सामंथा और वरुण की केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा.

सामंथा-वरुण ने ‘सिटाडेल’ के लंदन प्रीमियर पर की थी ट्वीनिंग
स्पेशल ईवनिंग के लिए सामंथा ने विक्टोरिया बेकहम के केलक्शन से एक ब्लैक आउटफिट कैरी किया था. वह फिटिंग ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग एंकल लेंथ स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्हें स्नेक नेकलेस के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था. वहीं वरुण भी सामंथा के साथ ब्लैक कलर में ट्वीनिंग करते हुए टी, जैकेट और मैचिंग पैंट में डैशिंग लग रहे थे.

 


सामंथा और वरुण की केमिस्ट्री ने खींचा ध्यान
रेड कार्पेट पर सामंथा और वरुण ने जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं. इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री ने काफी ध्यान बटोरा. तस्वीरें क्लिक कराते हुए वरुण ने सामंथा को काफी क्लोज पकड़ा हुआ था और इस दौरान एक्ट्रेस ब्लश करते हुए स्माइल देती नजर आई.  

प्रियंका ने सिटाडेल’ के इंडियन वर्जन को लेकर क्या कहा था?
बता दे कि सिटाडेल इडिंया की इस समय शूटिंग चल रही है. इंडियन चैप्टर प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर इंटरनेशनल वर्जन की एक ब्रांच है. जब भारत में इस महीने की शुरुआत में सिटाडेल की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका से पूछा गया कि क्या उन्होंने सामंथा और वरुण को कोई सलाह दी है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें कोई सलाह दे सकती हूं. वे अपने तरीके से काफी मंझे हुए एक्टर्स हैं. मैं कुछ नहीं कह सकती. मैं हाल ही में NMACC इवेंट में वरुण से मिली थी और वह मुझे बता रहे थे कि शूटिंग कैसी चल रही है, वह कितने एक्साइटेड हैं. रियली में कुछ अच्छे थ्रेड हैं जो इस इंस्टॉलमेंट को हमारी इंस्टॉलमेंट से जोड़ते हैं. इसलिए हम उनके बारे में बात कर रहे थे.

इन सबके बीच बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की एक्शन थ्रिलर सिरीज ‘सिटाडेल’ 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इस सीरीज को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.

यह भी पढ़ें- ‘बिंदू ये किस लाइन में आ गए’, Kapil Sharma की रील बीवी ने जिम में बहाया पसीना, वीडियो देख फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button