खेल

Chris Woakes & Ashleigh Gardner Has Been Awarded The ICC Player Of The Month Award

Chris Woakes & Ashleigh Gardner: आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जुलाई के विनर के नाम का एलान कर दिया गया है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में शानदार खेल का नजारा पेश किया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डेनर को आईसीसी वीमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजा गया है. इसके साथ ही एश्ले गार्डेनर इतिहास रच दिया है.

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डेनर ने रचा इतिहास…

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डेनर को जून 2023 में भी आईसीसी वीमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया था. वहीं, अब एश्ले गार्डेनर को जुलाई 2023 के लिए भी आईसीसी वीमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजा गया है. इस तरह एश्ले गार्डेनर लगातार 2 बार प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले किसी मेंस या वीमेंस ने लगातार 2 बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ नहीं जीता था, लेकिन अब एश्ले गार्डेनर ने अपने नाम बड़ा रिकार्ड दर्ज करवा लिया है.

क्रिस वोक्स ने एशेज 2023 में बदली इंग्लैंड की किस्मत…

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने एशेज 2023 में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. क्रिस वोक्स ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ सीरीज चुने गए. हालांकि, एशेज 2023 के पहले 2 टेस्ट मैचों में क्रिस वोक्स नहीं खेले थे. एशेज 2023 के पहले दोनों मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद तीसरे टेस्ट के लिए क्रिस वोक्स की वापसी हुई. इसके बाद इंग्लैंड ने 2 टेस्ट जीते, जबकि 1 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: भारत-पाक मैच का क्रेज! अहमदाबाद में आसमान छू रहे होटलों के दाम, जानकर रह जाएंगे हैरान

IND vs PAK: वर्ल्ड कप से पहले भारत को पाक खिलाड़ी की चेतावनी, कहा- हम 300 रन चेज करेंगे और गेंदबाजी में…



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button