टेक्नोलॉजी
Chocolate Day 2023 Send Chocolate To Your Partner Through These Apps Delivery In 10 To 15 Minutes

Swiggy Instamart : इसकी सुविधा आपको स्विगी की एप में ही मिल जाती है. आप नीचे इंस्टामार्ट नाम का फीचर देखेंगे, आपको इसी पर टैप कर देना है. अब यहां आपको Chocolate कीवर्ड डालके सर्च करना है. स्विगी इंस्टामार्ट का इस्तेमाल 7 लाख से ज्यादा खरीदार करते हैं. स्विगी के इंस्टामार्ट की सुविधा बैंगलोर, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और पुणे में है. इंस्टामार्ट लगभग 15 से 30 मिनट में जरूरी सामान डिलीवर कर देता है.