विश्व

Chinese Citizen Tian Blasphemy Pakistan

Chinese Soldiers On Pakistan : पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ईशनिंदा के आरोपी चीनी नागरिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डॉन अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी नागरिक तियान को पुलिस ने रविवार (16 अप्रैल) को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सोमवार (17 अप्रैल) को सुरक्षा कारणों से तियान को सेना के हेलीकॉप्टर से एबटाबाद ले जाया गया था, क्योंकि पुलिस को आशंका थी कि स्थानीय लोग उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, एबटाबाद की आतंकवाद रोधी अदालत ने ईशनिंदा के मामले में गिरफ्तार तियान को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पाकिस्तान के सख्त ईशनिंदा कानून में अपराध साबित होने पर मौत की सजा का प्रावधान है. इस घटनाक्रम से चिंतित चीन ने मंगलवार (18 अप्रैल) को कहा कि वह इस सूचना का सत्यापन कर रहें हैं कि पुलिस ने उसके एक इंजीनियर को रविवार को ईंशनिंदा के आरोप में भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बीच गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार इस घटना का असर दोनों देशों के बीच संबंधों पर पड़ सकता है.

चीनी इंजीनियर का ध्यान क्यों रख रहा पाकिस्तान?

पाकिस्तान ने चीन के साथ अपने करीबी संबंध खराब न हो इसके लिए चीनी इंजीनियर का खास ध्यान रख रही है. आपको बता दें कि तियान को ईशनिंदा के कारण भीड़ ने घेर रखा था, लेकिन भीड़ से बचाने के लिए और इंजीनियर के सुरक्षा के लिए अति सुरक्षित कारागार में रखा है. वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया से संवाद में कहा कि बीजिंग पाकिस्तान में मौजूद चीनी दूतावास के जरिए सूचना का सत्यापन करा रही है.

उन्होंने कहा कि चीन सरकार विदेश में रह रहे अपने नागरिकों को मेजबान देश के नियम कायदों का अनुपालन करने और स्थानीय रीति रिवाजों और परंपराओं का सम्मान करने के लिए हमेशा कहती है. एक सवाल के जवाब में वेनबिन ने कहा हमारा दूतावास अपने कर्तव्य के तहत चीनी नागरिक को सहायता प्रदान करेगा.

तियान पर क्यों लगा ईशनिंदा का आरोप?

चीनी नागरिक तियान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी कोहिस्तान जिले में ‘दासू जलविद्युत परियोजना’ में बतौर प्रबंधक काम करता है. आपको बता दें कि उसने शुक्रवार को नमाज पढ़ने जा रहे कर्मचारियों पर कथित तौर पर ईशनिंदा संबंधी टिप्पणी की थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के मुताबिक चीनी प्रबंधक पर बांध परियोजना में कार्य कर रहे कर्मचारियों से शिकायत की कि वे नमाज के लिए छुट्टी लेकर ‘कीमती समय’ जाया कर रहे हैं.

अखबार के अनुसार ऊपरी कोहिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी ने मोहम्मद खालिद को उद्धृत किया. उन्होंने कहा कि हमने ईशनिंदा और आतंकवाद के आरोप में विदेशी नागरिक तियान को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हवाई मार्ग से ले जाकर एबटाबाद आतंकवाद रोधी अदालत में पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध को कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश करने के बाद सोमवार शाम को हेलीकॉप्टर के जरिये इस्लामाबाद ले जाया गया.

ये भी पढ़े-Diabetes Worldwide: रिसर्च में दावा- इस कारण बढ़ रहे डायबिटीज के मरीज, पूरी दुनिया में 1.4 करोड़ से ज्यादा हैं पीड़ित

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button