विश्व

China Zero Covid Policy Xi Jinping Government Taking Strict Action Chinese Social Media App Weibo Ban Many Account

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (ट्विटर जैसा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट) वीबो (Weibo) ने अपने यूजर्स पर बड़ी कैंची चलाई है. कंपनी ने शी जिनपिंग की जीरो कोविड पॉलिसी की आलोचना करने वाले 1,000 से अधिक यूजर्स के अकाउंट पर बैन लगा दिया है. चीनी अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, वीबो ने लगभग 1120 यूजर्स के अकाउंट या तो स्थायी रूप से या अस्थायी रूप से देश के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के खिलाफ ‘व्यक्तिगत हमलों’ और ‘संघर्ष भड़काने’ की वजह से प्रतिबंधित किया है.

आधे अरब एक्टिव यूजर्स होने का दावा करने वाली वीबो कंपनी ने कहा कि उसने यह कार्रवाई पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से की है. इसके तहत 12,854 शिकायतें मिली थीं. ये सभी विशेषज्ञों, विद्वानों और चिकित्सा कर्मियों की आलोचना के मामले थे.

ऐसे मामलों से निपटने के लिए कंपनी सख्त

वीबो के एक बयान में गुरुवार को कहा था, “कई विशेषज्ञ, शिक्षाविद और इंटरनेट यूजर्स सक्रिय रूप से अपने पेशेवर ज्ञान का उपयोग कर रहे हैं और इस महामारी से निपटने में लोगों की मदद कर रहे हैं साथ ही आधिकारिक स्रोत भी जुटा रहे हैं. इस कठिन समय में एक अलग दृष्टिकोण रखने वाले लोगों का अपमान करना या व्यक्तिगत हमलों और संघर्षों को उकसाने वाले विचारों को प्रकाशित करना हमें स्वीकार्य नहीं है. इस तरह की आलोचना करने के मामलों को गंभीरता से निपटा जाएगा.”

news reels

कोविड पॉलिसी का होने लगा था भारी विरोध

बता दें कि चीनी सरकार ने देश में लंबे समय तक जीरो कोविड पॉलिसी लागू कर रखी थी. धीरे-धीरे इस पॉलिसी के विरोध में बड़ी संख्या में लोग उतरने लगे थे. विरोध बढ़ने के बाद सरकार ने इसमें ढील दी थी. इसी दौरान वहां कोरोना के केस फिर तेजी से बढ़ने लगे. अभी चीन कोरोना के प्रकोप का सामना कर रहा है. ऐसे में एक बार फिर से सरकार कोरोना के मामलों और इसकी पॉलिसी को लेकर गंभीरता दिखाने लगी है. इस कार्रवाई को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें

World Famous Drugs Cartel: दुनिया के वो पांच ड्रग कार्टेल, जो थे इस धंधे के बेताज बादशाह, जानें एक क्लिक में

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button