उत्तर प्रदेशभारत

प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद, महाकुंभ जाने से पहले जानें ये लेटेस्ट अपडेट

प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद, महाकुंभ जाने से पहले जानें ये लेटेस्ट अपडेट

रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़. (फाइल फोटो)

महाकुंभ मेले में उमड़ रही भारी भीड़ के चलते उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) का प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. रेलवे ने पहले 14 फरवरी, फिर 16 फरवरी तक स्टेशन को बंद रखने निर्णय लिया था, लेकिन भीड़ का दबाव कम न होने पर स्टेशन को अभी बंद रखने का फैसला लिया गया. इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वालों को अब फाफामऊ रलवे स्टेशन पर जाना पड़ेगा.

दरअसल मेला प्रशासन की मांग पर प्रयागराज क्षेत्र के नौ स्टेशनों में से एक, प्रयागराज संगम को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. प्रयागराज क्षेत्र के बाकी 8 स्टेशन सामान्य रूप से काम करेंगे.

देश के हर कोने से आ रही भारी भीड़

बता दें कि महाकुंभ में देश के हर कोने से आ रही लोगों की भारी भीड़ और शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को देखते हुए प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर और मिर्जापुर समेत धार्मिक आस्था से जुड़े नगरों के स्टेशनों पर पूर्व में जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि हम पूर्व में जारी प्रोटोकॉल का ही सख्ती से लागू करना सुनिश्चित कर रहे हैं. हमने मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी जैसे स्नान पर्वों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया है और आगे भी यही प्रोटोकॉल जारी रहेगा.

प्रयागराज जंक्शन पर शहर की तरफ से प्रवेश

उन्होंने बताया कि इस प्रोटोकॉल के तहत प्रयागराज जंक्शन पर शहर की तरफ से प्रवेश और सिविल लाइंस की तरफ से निकासी कराई जा रही है और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने तक यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रोककर रखा जाता है. प्रयागराज जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण में है.

ट्रेनों और प्लेटफॉर्म की भी क्षमता सीमित

रेलवे पुलिस के अपर महानिदेशक (एडीजी) प्रकाश डी. ने कहा कि हमने यात्रियों को रखने के लिए होल्डिंग एरिया चिह्नित किया है, क्योंकि ट्रेनों की क्षमता सीमित है. प्लेटफॉर्म की भी क्षमता सीमित है. स्टेशन पर आने वाले अतिरिक्त यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रखा जाता है. प्रकाश ने कहा कि प्रयागराज में हमने 90 होल्डिंग एरिया की पहचान की है, क्योंकि हमारे पास आठ रेलवे स्टेशन हैं. प्रयागराज में रोजाना 500 ट्रेनें चलती हैं और हमारा यात्रियों से अनुरोध है कि वे पुलिस और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.

प्रयागराज के अंदर रेलवे स्टेशनों की पहचान

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में तीर्थयात्रियों के आवागमन के प्रवाह का आकलन करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रकाश ने कहा कि हमने प्रयागराज के अंदर रेलवे स्टेशनों की पहचान की है, उदाहरण के लिए लखनऊ और अयोध्या के तीर्थयात्रियों की आवाजाही के लिए फाफामऊ, गोरखपुर, दीन दयाल उपाध्याय नगर और बिहार के लिए झूंसी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में स्थिति सामान्य और पूरी तरह नियंत्रण में है. हमारे पास 24 घंटे काम करने वाला मजबूत नियंत्रण कक्ष है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button