खेल

bangladesh may lose women t20 world cup 2024 hosting rights because riots icc to take strict action soon reports

Bangladesh Riots: भारत के पड़ोसी देश, बांग्लादेश में कई हफ्तों से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकारी नौकरी में आरक्षण के कारण वहां दंगे भड़क उठे हैं. अब वहां के बिगड़ते हालातों को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) जल्द ही महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है. बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप इस साल 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बांग्लादेश में खेला जाना है. अब क्रिकबज के अनुसार ICC ने बांग्लादेश में हो रहे दंगों पर करीब से नजर बनाई हुई है.

क्रिकबज के अनुसार ICC के एक सूत्र ने बताया है कि, “अधिकारियों ने बांग्लादेश के दंगों पर करीब से नजर बनाई हुई है, लेकिन अभी टूर्नामेंट के होने में काफी समय बचा हुआ है. पिछले 24 घंटों में वहां के हालात सुधरे हैं.” यह भी गौर करने वाली बात है कि हाल ही में कोलंबो में ICC ने मीटिंग बुलाई थी, जिसमें महिला टी20 वर्ल्ड कप का मुद्दा फिलहाल के लिए नहीं उठाया गया है. फिर भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से स्थिति का संज्ञान लिया जा चुका है.

क्या है बांग्लादेश में दंगों का कारण?

दरअसल 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाले सेनानियों के परिवार को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. इसी आरक्षण के विरोध के कारण बांग्लादेश दंगों से दहल उठा है. बताया जा रहा है कि हिंसा के कारण अब तक 100 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं, इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और देश भर के बड़े शिक्षण संस्थानों पर फिलहाल ताला लगा दिया गया है.

कब होगा वर्ल्ड कप?

महिला टी20 वर्ल्ड कप 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बांग्लादेश में खेला जाएगा. इस इवेंट में मेजबान बांग्लादेश के अलावा भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कुल 10 टीम भाग लेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत ग्रुप ए में मौजूद है. अपने-अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और टूर्नामेंट का फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा. बता दें कि 2026 के वर्ल्ड कप में 12 टीमों के प्रावधान को हरी झंडी दिखाई जा चुकी है.

यह भी पढ़ें:

SIXES BAN: छक्के लगाने पर बैन, अगर लगाया सिक्स तो आउट हो जाएगा बल्लेबाज; क्रिकेट में आया हैरतअंगेज नियम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button