विश्व

Donald Trump Reveals How He Would End Russia Ukraine War In 24 Hours If Elected

Russia Ukraine War News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि वह दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद एक दिन के भीतर युद्ध खत्म करने की योजना बना रहे हैं. इससे पहले भी ट्रंप जारी संघर्ष को खत्म करने का दावा कर चुके हैं. 

फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप से उनके दावों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच बातचीत कराना आसान होगा, क्योंकि दोनों नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा कि ‘मैं ज़ेलेंस्की को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, मैं पुतिन को भी बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. मेरे उन दोनों के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं’. 

‘दोनों देशों को सौदा करना होगा’ 

मामला शांत कराने को लेकर ट्रंप ने आगे कहा कि वह ज़ेलेंस्की से कहेंगे कि ‘अब और नहीं, आपको एक सौदा करना होगा. वही बात वह पुतिन से भी कहेंगे. ट्रंप ने आगे कहा कि मैं पुतिन से कहूंगा कि यदि आप कोई समझौता नहीं करते हैं तो हम यूक्रेन की पूरी तरह से मदद करेंगे. हम उन्हें अत्याधिक मात्रा में अधुनिक हथियार सौंपेंगे और बस, युद्ध ख़त्म हो जाएगा. 

पुतिन को देंगे चेतावनी 

उन्होंने कहा कि वह ज़ेलेंस्की को बताएंगे कि उन्हें बातचीत करने की ज़रूरत है. उधर पुतिन को चेतावनी देंगे कि यदि कोई समझौता नहीं हुआ तो यूक्रेन को अमेरिका का भरपूर समर्थन मिलेगा. ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिकी इतिहास में सबसे खतरनाक स्थिति में है. बाइडेन के पास विश्व नेताओं के साथ जुड़ने की क्षमता नहीं है. 

गौरतलब है कि मंगलवार को ही ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बेवकूफ कहकर संबोधित किया. हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी वह बाइडेन के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडेन को बताया बेवकूफ, कहा- ‘वो मेरे पीछे पड़े हैं’, देखें वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button