जुर्म

Chhota Shakeel Sharpshooter Absconding For 20 Years Found In Mumbai Jail

Chhota Shakeel News: मुंबई में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस 20 साल से फरार चल रहे अंडरव‌र्ल्ड डान (Under world Don) छोटा शकील (Chhota Shakeel) के जिस शार्पशूटर को ढूंढती रही, वह मुंबई की एक जेल में बंद मिला. मुंबई पुलिस (Mumbai police) को कोर्ट की फटकार का सामना तब करना पड़ा, जब उसने कोर्ट को बताया कि हत्या मामले में आरोपित 20 साल से फरार है.

जबकि, आरोपी एक अन्य मामले में 5 साल से मुंबई की एक जेल में बंद है. 1999 में बॉम्बे अमन कमेटी के अध्यक्ष की हत्या के मामले में, शहर की एक अदालत ने कहा कि डिटेक्शन क्राइम ब्रांच-सीआईडी, मुंबई ने चार्जशीट दायर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि मुख्य आरोपी अशरफ सिद्दीकी 20 सालों से फरार था.

मई 2019 में पुलिस ने सिद्दीकी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले और इस तरह उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सिद्दीकी और छोटा शकील सहित छह लोग शामिल थे .

अदालत ने कहा अभियोजन पक्ष यह क्यों कह रहा है कि यह आरोपी फरार था? थाने के रिकॉर्ड के अनुसार पुलिस को इस तथ्य की जानकारी होनी चाहिए थी. इस तथ्य ने अभियोजन की कहानी के मामले पर भी संदेह पैदा किया है. जहां तक ​​व्यक्तिगत तलाशी और अभियुक्तों से मोबाइल और सिम कार्ड की बरामदगी का संबंध है, तो कुछ भी आपत्तिजनक नहीं आया है.

पुलिस कैसे नाकाम रही

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सिद्दीकी के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल करने के समय अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि वह घटना की तारीख से गिरफ्तारी तक फरार था. लेकिन वह 2014 से 2019 के बीच एक अन्य मामले में विचाराधीन कैदी था. कोर्ट ने पूछा कि जब वह जेल में था तब पुलिस उसका पता लगाने में कैसे नाकाम रही.

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant-Adil Khan: आदिल के बच्चे की मां बनने वाली हैं गर्लफ्रेंड तनु चंदेल? केस के बीच राखी सावंत ने किया बड़ा खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button