भारत

Chhattisgarh Naxal Attack In Dantewada Know How Naxalites Do IED Blast In Paved Road Ground Report ANN

Dantewada News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 500 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में पक्की सड़क पर नक्सलियों ने डीआरजी के जवानों को निशाना बनाया. इस हमले में 10 जवान शहीद हुए और एक वाहन चालक की मौत हो गई. 2021 के बाद पहली बार नक्सलियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया. इस हमले से जुड़ा एक सवाल इस वक्त हर किसी के जहन में घुम रहा है कि आखिर कैसे नक्सली पक्की सड़क पर आईईडी ब्लास्ट करते हैं? आइए इसकी इनसाइड स्टोरी आपको आज बताते हैं.

30 फिट ऊपर उड़ा पिकअप

नक्सली कैसे जवानों को निशाना बनाते हैं? आखिर पक्की सड़क को में आईईडी ब्लास्ट कैसे करते हैं? इसको इसलिए समझना जरूरी है क्योंकि ब्लास्ट इतना बड़ा था की पक्की सड़क 10 फीट से अधिक गहरा हो गया. 15 फीट की दूरी तक सड़क पर खाई बन गई. 11 लोगों से भरे पिकअप वाहन के 30 फिट ऊपर तक परखच्चे उड़े. भारी भरकम पिकअप का इंजन करीब आधा किलोमीटर दूर पड़ा मिला. इस मंजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए कितनी बड़ी प्लानिंग की थी.

ग्राउंड जीरो पर पहुंचा एबीपी न्यूज

बस्तर की सड़कें खून की प्यासी बन गई हैं. पक्की सड़क में आखिर आईईडी ब्लास्ट कैसे होता है? ये एबीपी न्यूज पहली बार देश को बता रहा है. इसके लिए सबसे पहले एबीपी न्यूज ने 15 मीटर तार खरीदकर स्पॉट पर बिछाया जिससे पता चल सके कि पक्की सड़क में नक्सली कैसे आईईडी ब्लास्ट करते हैं. ये सच्चाई जानकर आपको हैरानी होगी कि नक्सली पक्की सड़कों पर कई साल पहले ही आईईडी लगा कर रखते हैं. सड़क के किनारे से आईईडी से जुड़ा एक तार करीब 500 किलोमीटर दूरी तक बीच के रखते हैं. इस तार को कोई देख न ले, इसके लिए जमीन खोदकर इसे छुपा देते हैं. आस-पास ऐसे पेड़ से इस घटना को अंजाम देते हैं जिससे सड़क के पूरे मूवमेंट की नजर रखी जा सकती है. अरनपुर नक्सली हमले में यही कहानी दोहराई गई.

‘नक्सलियों के मांद में घुसकर मारेंगे’

बस्तर में लगातार एक दशक से लाल आतंक इसी तरह जवानों को निशाना बनाता रहा है. नक्सली घने जंगल में जवानों को अपना शिकार बनाते हैं. जिस जगह पर ये आईईडी ब्लास्ट हुआ है वहां से कुछ ही दूर में सीआरपीएफ का कैंप है. इसके बावजूद नाक्सलियों के हौसले बुलंद हैं. इसपर सरकार से सवाल पूछना पड़ेगा. एबीपी न्यूज के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को गोली का जवाब गोली से दी जाएगी. अभी भी समय है जितने नक्सली हैं वह सरेंडर कर दें, वरना अब जवान नक्सलियों के मांद में घुसकर मारेंगे.

‘नक्सलियों की बौखलाहट साफ दिख रही’

दंतेवाड़ा में सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर अपने कायराना करतूत को अंजाम दिया अब उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, लगातार जवान नक्सली लीडर हिड़मा का गढ़ कहे जाने वाले को पूवर्ती इलाके को चारों तरफ से घेर रहे हैं, जिससे नक्सलियों की बौखलाहट साफ दिख रही है. पहले नक्सली जवानों के कैंपों में हमला कर जवानों को नुकसान पहुंचाते थे, लेकिन अब जवान नक्सलियों के मांद में घुसकर मुठभेड़ कर उन्हें मार गिरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सल अटैक के बाद हाई अलर्ट पर 7 जिले, वाहनों के इस्तेमाल पर IG ने जारी किया नया आदेश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button