खेल

Chennai Super Kings Delhi Capitals CSK Vs DC Player Of The Match Ravindra Jadeja IPL 2023

Ravindra Jadeja Reaction: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स के 167 रनों के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 140 रनों ही पहुंच सकी. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर आसान जीत दर्ज की. इस हार के बाद डेविड वार्नर की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी की टीम नंबर-2 पर अपनी स्थिति मजबूत की.

प्लेयर ऑफ द मैच रवीन्द्र जडेजा ने क्या कहा?

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रवीन्द्र जडेजा ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद कहा कि अगर किसी पिच पर गेंद स्पिन हो रही हैं तो स्पिनर होने के नाते आप खुश होते हैं. उन्होंने कहा कि हमने यहां काफी प्रैक्टिस की. इस वजह से हम जानते हैं कि इस विकेट के लिहाज से कौन सी लेंग्थ बेहतर है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां खेलने वाली मेहमान टीमों को हालात के मुताबिक ढ़ालना पड़ेगा. हालांकि, इस बात में कोई दोराय नहीं कि हमें घरेलू हालात का फायदा मिल रहा है.

अब चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइइंट्स टेबल में कहां है?

अब चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मैचों में 15 प्वॉइंट्स हैं. जबकि गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 16 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच बारिश के कारण धुल गया था. दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. डेविड वार्नर की टीम ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें महज 4 जीत मिली है. जबकि 7 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. यानि, अब दिल्ली कैपिटल्स अधिकतम 14 प्वॉइंट्स तक पहुंच सकती है.

ये भी पढ़ें-

CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स ने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हराया, प्लेऑफ की दावेदारी की मजबूत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button