टेक्नोलॉजी

Chatgpt Effect On Job Tech Based Website CNET Start Firing Employees As It Is Now Working Through Chatgpt

लंबे समय से ओपन एआई के चैटबॉट ‘चैट जीपीटी’ को लेकर ये बात चल रही थी कि इस चैटबॉट की वजह से लोगों की नौकरी जा सकती है. हालांकि सब तरफ इस बात को नकारा जा रहा था लेकिन अब एक न्यूज वेबसाइट ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है. दरअसल, टेक बेस्ड न्यूज वेबसाइट CNET ने अपने कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है क्योंकि कंपनी अब एआई टूल की मदद से आर्टिकल लिख रही है.

करीब 10% कर्मचारियों को कंपनी निकाल रही है. इनमें से कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो लंबे समय से यहां काम कर रहे थे. न सिर्फ कर्मचारी बल्कि सीएनईटी के एडिटर इन चीफ Connie Guglielmo भी अपने पद से हटेंगी और वे सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ एआई कंटेंट स्ट्रेटजी का पदभार संभालेंगी. उनकी जगह एडिटर की पोस्ट Adam Auriemma लेंगी जो रेड वेंचर्स के ही एक कंपनी की फॉर्मर एडिटर रह चुकी हैं.

पहले बंद किया काम लेकिन अब फिर हो रहा यूज

जनवरी में फ्यूचरिज्म की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीएनईटी ने पिछले साल नवंबर महीने से कई दर्जन आर्टिकल ai टूल की मदद से तैयार किए. इसके अलावा रेड वेंचर की अन्य कंपनियों ने भी कई आर्टिकल AI की मदद से लिखें और उन्हें पब्लिश किया.कर्मचारियों को निकाले जाने पर सीएनईटी के एक अधिकारी का कहना है कि लोगों को नौकरी से इसलिए निकाला जा रहा है ताकि वेबसाइट को बेहतर बनाया जा सके और ये गूगल रैंकिंग में टॉप पर आ पाए.  बता दें, पहले सीएनईटी ने ये बात कही थी कि वो AI टूल के जरिए लिखे गए आर्टिकल का इस्तेमाल नहीं कर रही है लेकिन एक बार फिर रेड वेंचर्स के अलग-अलग प्लेटफार्म एआई टूल का इस्तेमाल करने लगे हैं और इसी के तहत लोगों को निकाला जा रहा है.

क्या है चैट जीपीटी?

चैट जीपीटी को ओपन एआई ने तैयार किया है. ये एक मशीन लर्निंग पर बेस्ड एआई टूल है जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डेटा फीड किया गया है. ये टूल आपको स्टोरी, पोयम, न्यूज आर्टिकल आदि कुछ भी लिखकर सेकंड्स में दे सकता है. हालांकि इसका ज्ञान अभी 2021 तक ही सीमित है.

live reels News Reels

बता दें, रेड वेंचर्स एक अमेरिकी मीडिया कंपनी है जो Lonely Planet, CNET, ZDNet, The Points Guy, Healthline और Bankrate की भी ओनर है.

यह भी पढ़ें: Holi 2023: होली पर ऐसे रखे अपने महंगे फोन का ख्याल, दिन के मजे को सजा न बनने दें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button