खेल

Steve Smith Marnus Labuschagne Todd Murphy Australian Players Can Become A Problem For Team India In Delhi Test

India vs Australia Delhi Test: ऑस्ट्रेलिया अपना पहला टेस्ट मैच तो हार चुकी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह दूसरे और बाकी टेस्ट मैचों में वापसी नहीं कर सकती है. ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम है और वापसी करना जानती है. भारत को भले ही इस सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई हो, लेकिन फिर भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा. अब दोनों टीम दिल्ली टेस्ट के लिए तैयारियों में जुट गई है. पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार से बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम दिल्ली टेस्ट में दमदार वापसी करने की कोशिश जरूर करेगी. ऐसे में विपक्षी टीम में ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं, जिनसे भारत को खासतौर पर संभलकर रहना होगा. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में ऐसे ही तीन ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

1. स्टीव स्मिथ

नागपुर टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन स्टीव स्मिथ अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे थे. दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ही थे, जो 25 रन पर नाबाद पवेलियन गए, क्योंकि टीम के पूरे 10 विकेट सिर्फ 91 रन पर गिर चुके थे. हालांकि, स्टीव स्मिथ को भी जडेजा ने आउट कर दिया था, लेकिन वह नो बॉल हो गई थी. वहीं पहली पारी में भी स्टीव स्मिथ ने 107 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन तभी रविंद्र जडेजा की एक गेंद पर चकमा खाकर बोल्ड हो गए. लिहाजा, दिल्ली टेस्ट में दुनिया के नंबर 2 रैंक वाले टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.

2. मार्नस लाबुशेन 

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन इस वक्त दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज हैं. नागपुर टेस्ट में उन्हें भी दोनों पारियों में रविंद्र जडेजा ने ही आउट किया. हालांकि उन्होंने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में भी वह 17 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने थे. मार्नस अच्छी टाइमिंग के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. उनके शॉट्स में आत्मविश्वास था. पहली पारी में स्टीव स्मिथ के साथ उन्होंने एक अच्छी साझेदारी भी बनाई थी. लिहाजा, दिल्ली टेस्ट में मार्नस और स्मिथ भारत के लिए चिंता पैदा कर सकते हैं.

3. टॉड मर्फी

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नागपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी टॉड मर्फी का नाम आता है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में ही 7 विकेट लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. एक तरफ जहां नैथन ल्योन समेत ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज गेंदबाज भारत के विकेट नहीं चटका पा रहे थे उसी बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले नए गेंदबाज टॉड मर्फी ने भारत के 7 विकेट गिरा कर, यह बता दिया कि आने वाले टेस्ट मैचों में वह भारतीय टीम के लिए कितना बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं. ऐसे में भारत को दिल्ली टेस्ट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज के खिलाफ एक नहीं रणनीति बनानी होगी ताकि वह दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ सकें. लिहाजा ऑस्ट्रेलिया के यह तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो दिल्ली टेस्ट मैच में भारत को चिंता में डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टोड मर्फी का धमाकेदार डेब्यू, पहली ही पारी में चटकाए 5 विकेट, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button