Champions Trophy 2025 BCCI verbally tells ICC team india not travel to pakistan know about official announcement

Champions Trophy 2025 IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान मचा हुआ है. टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसको लेकर एक और अहम जानकारी सामने आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मौखिक रूप से इसको लेकर आईसीसी को जानकारी दे दी है. बीसीसीआई आधिकारिक रूप से कब घोषणा करेगी, इसको लेकर भी अपडेट मिला है. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से हो सकता है. लेकिन इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड राजी होता नजर नहीं आ रहा है. पीसीबी ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
चैपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है. यह 9 मार्च तक खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान में होना है. लेकिन यह हाइब्रिड मॉडल से खेला जा सकता है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी से मौखिक रूप से कहा है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नुकसान हो सकता है.
आधिकारिक रूप से कब हो सकती है घोषणा –
दरअसल जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई इसके बाद आधिकारिक घोषणा कर सकती है. लेकिन फिलहाल बीसीसीआई ने इस पर मीडिया या सोशल मीडिया पर कुछ भी नहीं कहा है. टीम इंडिया ने काफी साल से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली है और अब वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भी नहीं जाएगी.
पाकिस्तान ने नहीं की है हाइब्रिड मॉडल की तैयारी –
क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक पीसीबी ने टीम इंडिया और चैंपियंस ट्रॉफी पर प्रतिक्रिया दी है. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि हमने हाइब्रिड मॉडल की तैयारी नहीं की है. इस प्रस्ताव को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत आयी थी. लेकिन अब टीम इंडिया पाक जाकर खेलने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें : IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी पर फिर बरसेंगे पैसे, ये टीमें लगाएंगी बड़ा दांव