खेल

Lanka Premier League 2023 Colombo Strikers’ Naseem Shah Gives Angry Send Off To Jaffna Kings’ Rahmanullah Gurbaz Watch Video

Naseem Shah And Rahmanullah Gurbaz: इन दिनों लंका प्रीमियर लीग खेला जा रहा है. लीग का पहला मुकाबला जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जिसमें जाफना किंग्स ने बाबार आज़म की कप्तानी वाली कोलंबो स्ट्राइकर्स को 21 रनों से हराया. वहीं मैच में जाफना किंग्स के रहमानुल्लाह गुरबाज और कोलंबो स्ट्राइकर्स के नसीम शाह के बीच मैदान पर गर्म माहौल देखने को मिला. 

पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह ने अफगानी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट कर काफी आक्रामक रवैया दिखाया. नसीम शाह और गुरबाज बीच इस मूमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरबाज को आउट करने बाद नसीम शाह ने उन्हें बड़े ही गुस्सा भरे अंदाज़ में विदाई दी. 

हालांकि नसीम शाह के इस गुस्से का गुरबाज ने किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं दिया और वो चुपचाप पवेलियन की ओर लौट गए. विकेट से पहले भी गुरबाज को मैच के पहले ही ओवर में जीवदान मिला था. मैच का पहला ओवर नसीम शाह ने ही फेंका था. 

मैच हारी नसीम शाह की टीम

जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच में कोलंबो की टीम से टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जाफना किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से तौहीद हृदोय ने 54 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 

तौहीद ने इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का लगाया. रनों का पीछा करने उतरी कोलंबा स्ट्राइकर्स की टीम 19.4 ओवर में 152 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम के लिए कप्तान निरोशन डिकवेला ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम की जीत की दहलीज़ तक नहीं पहुंचा सके. 

एशिया कप में नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ किया था कारनामा

बता दें कि 2022 के एशिया कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कुछ गर्मा-गर्मी देखने को मिली थी. वहीं मैच में नसीम शाह ने आखिरी दो गेंदों पर 2 छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. 

 

ये भी पढ़ें…

Ashes 2023 5th Test Last Day Weather: पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें ओवल का मौसम



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button