Censor Board Bans Akshay Kumar Pankaj Tripathi Film OMG 2

OMG 2 Banned By Censor Board: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म OMG 2 का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल इसमें एक सीन दिखाया गया है. जिसमें भगवान शिव का अभिषेक ट्रेन के पानी से हो रहा है. इस सीन को लेकर यूजर्स बुरी तरह से भड़के हुए हैं. इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. फिलहाल फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है.
रिव्यू कमेटी को भेजी गई फिल्म OMG-2
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने टीजर रिलीज किया था. जिसमें अक्षय कुमार भगवान शंकर और पंकज त्रिपाठी एक परम शिवभक्त के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के टीजर देखकर साफ है कि इस बार भी पिछले पार्ट की तरह ही एक दिलचस्प कहानी को भगवान और इंसान के रिश्ते के इर्द गिर्द बुना गया है. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे थे, तो वहीं कुछ लोगों ने शिव के अभिषेक वाली सीन्स पर आपत्ति जताई है. लोगों का कहना है कि इस सीन से उनकी भावना आहत हुई है.
So @akshaykumar is using drainage water, dirty water from the train to do the “abhishek” of Mahadev in #OMG2Teaser
This Canadian deserves all the insults he gets. No wonder why #OMG2 will be his back to back 8th disaster pic.twitter.com/VDtQ8kEPuW
— काली🚩 (@SRKsVampire_) July 11, 2023
अगर फ़िल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में बने हैं तो कृपया इस सीन से फ़िल्म को हटाया जाए.. रेलवे के इस पानी से महादेव शिव का जलाभिषेक करते दिखाया गया हैं, ये हिंदुओं की आस्था से खेलने जैसा है. @Sadhvi_prachi @beingarun28 #OMG2 #AkshayKumar𓃵 pic.twitter.com/it0RzPk8vx
— Shikhar Negi (@ImshikharNegi) July 11, 2023
This is Drainage Water that comes out after flowing from the toilet flushes of all the trains and Apparently you who is playing “Shiva” in the movie is taking bath here.
When will you stop hurting our sentiments ?#OMG2 #OMG2Teaser @akshaykumar #AkshayKumar @yamigautam… pic.twitter.com/N86qGfQ3rO
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) July 11, 2023
Mr. @akshaykumar Ji हम आपके प्रशंसक हैं यह आपको याद रहे कि ऐसा कुछ ना हो जिससे सनातन धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो.@CBFC_India @CBFC_MIB#OMG2 #OMG2InTheatresAug11 pic.twitter.com/J2CQJq10s1
— क्षत्रिय विक्रम सिंह परमार 🇮🇳 (@BJPVSPARMAR) July 12, 2023
भगवान शिव के किरदार में दिखाई देंगे अक्षय कुमार
फिल्म में अक्षय भगवान शिव के किरदार में दिख रहे हैं. लंबी जटाएं, माथे पर भस्म के साथ उनका लुक काफी दर्शकों ने पसंद भी किया है. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग से सजी ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज करने की तैयारी थी. पिछले पार्ट में अक्षय कुमार और परेश रावल की जुगलबंदी को दर्शकों ने खूब सराहा था. हालांकि पहले पार्ट पर भी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म सुपरहिट साबित रही थी. अब दूसरे पार्ट के रिलीज होने पर आए संकट के बाद मेकर्स का अगला कदम क्या होगा, इस पर सबकी नजर है.
यह भी पढ़ें-
Throwback Bollywood: उस रात तब्बू के साथ क्या हुआ था? जब शराब के नशे में जैकी श्रॉफ ने पार कर दी हद…