Censor Board Bans Akshay Kumar Pankaj Tripathi Film OMG 2

OMG 2 Banned By Censor Board: भगवान और भक्त के बीच की स्पेशल बॉन्डिंग को दिखाने वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड ’ के दूसरे पार्ट OMG 2 पर सेंसर बोर्ड की नजरें टेढ़ी दिखाई दे रही हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है. खबरों के मुताबिक इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. फिलहाल फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है.
रिव्यू कमेटी को भेजी गई फिल्म OMG-2
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने टीजर रिलीज किया था. जिसमें अक्षय कुमार भगवान शंकर और पंकज त्रिपाठी एक परम शिवभक्त के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के टीजर देखकर साफ है कि इस बार भी पिछले पार्ट की तरह ही एक दिलचस्प कहानी को भगवान और इंसान के रिश्ते के इर्द गिर्द बुना गया है. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर इसकी काफी तारीफ की गई थी. फिल्म के टीजर ने फैंस में इसे देखने की दिलचस्पी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है.
भगवान शिव के किरदार में दिखाई देंगे अक्षय कुमार
फिल्म में अक्षय भगवान शिव के किरदार में दिख रहे हैं. लंबी जटाएं, माथे पर भस्म के साथ उनका लुक काफी दर्शकों ने पसंद भी किया है. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग से सजी ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज करने की तैयारी थी. पिछले पार्ट में अक्षय कुमार और परेश रावल की जुगलबंदी को दर्शकों ने खूब सराहा था. हालांकि पहले पार्ट पर भी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म सुपरहिट साबित रही थी. अब दूसरे पार्ट के रिलीज होने पर आए संकट के बाद मेकर्स का अगला कदम क्या होगा, इस पर सबकी नजर है.
यह भी पढ़ें-
Throwback Bollywood: उस रात तब्बू के साथ क्या हुआ था? जब शराब के नशे में जैकी श्रॉफ ने पार कर दी हद…