Youngest And Oldest Players In WPL Auction 2023 Jasia Akhtar Sonam Yadav And Shabnam Shakil

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले ऑक्शन में जासिया अख्तर (Jasia Akhtar) को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा. यही उनकी बेस प्राइस भी थी. WPL ऑक्शन में खरीदी जाने वाली वह सबसे उम्रदराज़ प्लेयर रहीं. वह 34 वर्ष की हैं. वहीं, इस ऑक्शन में खरीदी जाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी सोनम यादव (Sonam Yadav) रहीं. सोनम अभी महज 15 साल की हैं. उनके साथ ही शबनम शकील (Shabnam Shakil) की भी WPL में एंट्री हुई है. शबनम भी 15 साल की ही हैं.
जासिया अख्तर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की रहने वाली हैं. एक दौर में उन्होंने करीब 5 साल तक क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था लेकिन उन्होंने फिर से वापसी की और अब उन्हें WPL की टिकट मिल गई है. जासिया को अगर WPL के किसी भी मुकाबले में प्लेइंग-11 में जगह मिलती है तो वह इस लीग में खेलने वाली सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर होंगी. जासिया के बाद इस लिस्ट में ईरिन बर्न्स, शबनीम इस्माइल और हरमनप्रीत कौर का नाम आता है. ये तीनों खिलाड़ी भी जल्द ही 34 साल ही होने वाली हैं.
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल थी सोनम और शबनम
सोनम यादव और शबनम शकील दोनों 15 साल की हैं. सोनम से शबनम महज एक महीने बड़ी हैं. यह दोनों खिलाड़ी हाल ही में संपन्न हुए महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रही थीं. शबनम शकील एक तेज गेंदबाज हैं और सोनम यादव स्पिनर हैं. सोनम महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारतीय टीम की प्लेइंग-11 का हिस्सा थी. उन्होंने यहां तीन रन देकर एक विकट भी चटकाया था.
सोनम और शबनम दोनों खिलाड़ियों को उनकी बेस प्राइस में खरीदा गया. इन दोनों की बेस प्राइस 10-10 लाख थी. सोनम को मुंबई इंडियंस की स्क्वाड में शामिल किया गया है. वहीं, शबनम को गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
यह भी पढ़ें…
ILT20 Prize Money: चैंपियन से लेकर ग्रीन और वाइट बेल्ट तक, जानें किसे मिली कितनी प्राइज मनी