खेल

Celebrity Cricket League 2023 Live Streaming When Where To Watch CCL Live Telecast

CCL 2023 Live Update: देश में इस साल खेली जाने वाली सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आगाज हो चुका है. इस लीग में 8 अलग-अलग क्षेत्रीय फिल्म उद्योगों की टीमें शामिल हैं. सीसीएल की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. जब फिल्म स्टार और एक्टर्स लीग में हिस्सा लेने के लिए पहली बार इकट्ठा हुए. साल 2023 में खेली जाने वाली सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग पर नजर डाली जाए तो इसमें 8 टीमें शामिल हैं. ये टीमें मुंबई हीरोज, कर्नाटक बुलडोजर, चेन्नई राइनोस, तेलुगु वारियर्स, केरला स्ट्राइकर्स, बंगाल टाइगर्स, पंजाब डे शेर और भोजपुरी दबंग शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस लीग के मैचों का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं. 

कई फिल्म स्टार आएंगे नजर

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत 18 फरवरी से हो चुकी है. इस लीग में कई फिल्मी स्टार खेलते हुए नजर आएंगे. रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी, बॉबी देओल, और कई अन्य बॉलीवुड सितारे सीसीएल 2023 में दिखाई देने वाले कुछ प्रसिद्ध अभिनेता हैं. वहीं किच्छा सुदीप और अखिल अक्किनेनी जैसे एक्टर भी सीसीएल 2023 में एक्शन में दिखेंगे.

कब से शुरू हुई सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023?

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 की शुरुआत 18 फरवरी (शनिवार) से हुई थी. 

सीसीएल लीग 2023 में कितने मैच खेले जाएंगे?

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 में 19 मैच खेले जाएंगे.

कहां होगा सीसीएल मैचों का आयोजन?

साल 2023 में खेली जाने वाली सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मैचों का आयोजन प्रमुख शहरों समेत जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, जोधपुर,  बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम में किया जाएगा. 

किस चैनल पर देख सकेंगे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 के मैचों का लाइव प्रसारण?

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 के मैचों का प्रसारण अधिकार जी एंटरटेनमेंट के पास है. सीसीएल मैचों का लाइव प्रसारण जी अनमोल सिनेमा हिंदी, जी अनमोल सिनेमा पिक्चर्स अंग्रजी, जी थिराई तमिल, जी सिनेमालू तेलुगू, जी पिच्चर कन्नड़, प्लावर्स टीवी मलयालम, पीटीसी पंजाबी, जी बांग्ला सिनेमा और जी भोजपुरी चैनलों पर उपलब्ध रहेगा. 

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे टेस्ट से पहले गुड न्यूज, इंदौर मैच के लिए फिट हुए दो दिग्गज खिलाड़ी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button