विश्व

अमेरिका ने नाकाम की खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश, भारत को जारी की चेतावनी


<p style="text-align: justify;">अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सिख अलगाववादी को मारने की साजिश को विफल कर दिया है. इस संबंध में भारत को भी चेतावनी जारी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक साजिश का निशाना सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू था.</p>
<p style="text-align: justify;">फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) ने मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बुधवार (22 नवंबर) को बताया, "अमेरिकी अधिकारियों ने अमेरिका में एक सिख अलगाववादी को मारने की साजिश को विफल कर दिया." फिलहाल इस रिपोर्ट पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.&nbsp;</p>
<p>मामले से परिचित लोगों के अनुसार अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि क्या नई दिल्ली के विरोध के कारण साजिशकर्ताओं ने अपनी योजना बदल दी या फिर एफबीआई के हस्तक्षेप के कारण साजिश नाकाम हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को राजनयिक चेतावनी के अलावा अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने न्यूयॉर्क जिला अदालत में कम से कम एक संदिग्ध के खिलाफ सीलबंद अभियोग भी दायर किया है.&nbsp;</p>
<p><strong>’अमेरिकी सरकार को जवाब देना होगा'<br /></strong>रिपोर्ट के मुताबिक पन्नू ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि क्या अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें साजिश के बारे में चेतावनी दी थी. हालांकि, उन्होंने मामले में बस यह ही कहा कि अमेरिकी सरकार को अमेरिकी धरती पर भारतीय गुर्गों से उनकी जान के खतरे को लेकर जवाब देना होगा.</p>
<p><strong>जून में हुई थी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या<br /></strong>गौरतलब है कि इस साल जून में कनाडा के वैंकूवर में एक सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी. कनाडा &nbsp;सरकार ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाया था. हालांकि, भारत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था और इन्हें बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताया था. इसके बाद दोनों देशों के संबंध में खटास आ गई था.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Israel-Hamas War: हमास के लड़ाकों ने मस्जिद को बनाया आतंक का अड्डा! गाजा में मिला हथियार समेत रॉकेट बनाने का सामान, वीडियो वायरल" href="https://www.toplivenews.in/news/world/israel-hamas-war-update-idf-found-mosque-was-used-as-weapon-storage-rocket-launcher-lab-also-accomplished-ceasefire-for-4-days-2542554" target="_self">Israel-Hamas War: हमास के लड़ाकों ने मस्जिद को बनाया आतंक का अड्डा! गाजा में मिला हथियार समेत रॉकेट बनाने का सामान, वीडियो वायरल</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button