total cricket match 25 january 2025 india vs england 2nd t20 pakistan vs west indies australia vs england women

25 January 2025 Cricket Matches: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज यानी शनिवार, 25 जनवरी का दिन काफी खास है. आज कई बड़े मैच देखने को मिलेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच जहां दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच होगा. यहां जानें आज कितने बड़े मैच खेले जाएंगे.
1- भारत और इंग्लैंड का दूसरा टी20
आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिडे़ंगी. इस मैच का टॉस शाम साढ़े 6 बजे होगा, वहीं मैच की शुरुआत सात बजे से होगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. पहला टी20 एकतरफा रहा था. हालांकि, इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
2- पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट
आज पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच भी खेला जाना है. यह मैच मुल्तान में भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीसरे दिन बुरे तरह हराया था. इस मैच में भी पाक टीम फेवरेट है. बाबर आजम के अलावा स्पिनर नोमान अली और साजिद खान पर सभी की नजरें रहेंगी.
3- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच भी खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से होगी. महिला एशेज के अंतर्गत यह सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड की महिला टीम का सूपड़ा साफ किया. फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच जीत लिए. अब दोनों टीमें तीसरे टी20 में एडिलेड ओवल में भिड़ेंगी.
4- इंटरनेशनल टी20 लीग में दो मैच
शारजाह में आज इंटरनेशनल टी20 लीग का भी मैच है. इसमें शारजाह वारियर्स और डीजर्ट वायपर्स के बीच मुकाबला होगा. फखर जमान, सैम कर्रन, वानिंदु हसारंगा, लॉकी फर्ग्यूसन, जेसन रॉय, टिम साउथी और एशटन एगर जैसे स्टार क्रिकेटर एक्शन में दिखेंगे. यह मैच भारतीय समय के अनुसार, दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. इसके बाद MI एमीरेट्स और गल्फ जायंट्स के बीच मैच होगा. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से होगा. इस मैच में भी कई बड़े क्रिकेटर एक्शन में दिखेंगे.
5- दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में दो मैच
आज दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग का भी मैच है. इसमें दिनेश कार्तिक वाली पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच मैच है. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े चार बजे से खेला जाएगा. इसके बाद MI कैपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स एक्शन में दिखेंगी. यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे से खेल जाएगा.