विश्व

United Airlines Bans Woman After Argument Over Alcohol

United Airlines: अमेरिका में यूनाइटेड एयरलाइंस से जुड़े एक विमान में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को हंगामा करने के बाद उड़ान भरने से अस्थायी रूप से बैन कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला यात्री ने फ्लाइट के अंदर वाइन को लेकर बवाल किया. इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट ने लॉस एंजिल्स के लिए उड़ान भरी थी लेकिन बीच में ही एक महिला यात्री ने हंगामा करना शुरू कर दिया. विवाद की शुरुआत ड्रिंक को लेकर हुई, जब महिला ने क्रू के सदस्यों से वाइन की मांग की. जिसपर चालक दल ने महिला को अपनी सीट पर शांति से बैठने को कहा. इस बात पर महिला यात्री भड़क गई और बहस करने लगी और हंगामा बढ़ता चला गया.

डायवर्ट करनी पड़ी फ्लाइट 

हालात इतने बिगड़ गए कि मजबूरन पायलटों को लॉस एंजिल्स की फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा. उन्होंने फ्लाइट को फीनिक्स सिटी में लैंड कराया. लैंड होने के बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया. चालक दल ने दावा किया कि महिला यात्री ने फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही शराब पी रखी थी. 

शराब के नशे में थी महिला 

यूनाइटेड एयरलाइंस ने इस घटना को लेकर अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 25 जुलाई को महिला यात्री ने ह्यूस्टन से उड़ान भरी थी. इस दौरान वह शराब के नशे में थी. साथ ही वह चालक दल से और शराब की मांग कर रही थी. जिसपर फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे अपनी सीट पर बैठने को कहा. जिसके बाद महिला हंगामा करने लगी. विवाद बढ़ता देख लॉस एंजिल्स जाने वाली उड़ान को फीनिक्स में ही लैंड कराना पड़ा. 

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ ही इस घटना के दौरान विमान में सवार यात्रियों ने अपना अनुभव साझा किया है. इससे पहले भी कई एयरलाइन्स से जुड़ी अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिली हैं. 

ये भी पढ़ें: Mountain Climber Body: 37 साल पहले लापता हुए पर्वतारोही का मिला शव, DNA टेस्ट के बाद हुई पुष्टि

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button