Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Functions Started in Gujrat Jamnagar Mukesh Ambani Nita Ambani see inside pics | Anant- Radhika Pre Wedding Functions: आतिशबाजी के साथ शुरू हुए अनंत

Anant Ambani- Radhika Merchant Pre Wedding Functions: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर में खुशियों का माहौल है. दरअसल उनके सबसे छोटे बेटे, अनंत अंबानी जल्द ही अपनी लव लाइफ राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस जोड़ी ने कुछ सालों तक डेटिंग की थी और साल 2023 में ग्रैंड इंगेजेंट की थी. वहीं अब, गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत हो चुकी है जिसकी झलक भी सामने आ गई है.
अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शंस की इनसाइड झलक आई सामने
हाल ही में, एक अंबानी फैन पेज ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शंस की इनसाइड झलक शेयक की है. तस्वीरों में से एक में अंबानी फैमील के जामनगर निवास पर हुई आतिशबाजी की झलक देखी जा सकती है. एक अन्य तस्वीर में अनंत की होने वाली दुल्हन के पिता वीरेन मर्चेंट को राधिका के दोस्तों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में बिजनेसमैन ब्लैक कलर की बंदगला शेरवानी के साथ कढ़ाईदार नेहरू जैकेट में बेहद जंच रहे थे.
राधिका-अनंत की शादी के गिफ्ट्स होंगे खास
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी बेहद ग्रैंड होगी और पूरा अंबानी परिवार इसकी तैयारियों में लगा हुआ है. वहीं चल रही तैयारियों के बीच, राधिका और अनंत की शादी के गिफ्ट्स के बारे में एक दिलचस्प अपडेट मिला. दरअसल बॉलीवुड शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ खूबसूरत मोमबत्तियाँ, जो विशेष रूप से महाबलेश्वर के दृष्टिबाधित कारीगरों द्वारा बनाई गई हैं, को अनंत-राधिका की शादी के गिफ्ट्स में एड किया गया है.
अनंत राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शंस मार्च 2024 से शुरू होंगे
हाल ही में अंबानी फैमिली ने एक इनविटेशन कार्ड की तस्वीर शेयर कर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत की अनाउंसमेंट की थी जो 1-3 मार्च, 2024 तक होने हैं. कार्ड में मुकेश और नीता द्वारा शेयर किया गया एक हाथ से लिखा हुआ नोट भी शामिल था, जिससे पता चला कि उन्होंने अनंत की लाइफ के नए फेज की शुरुआत के लिए डेस्टिनेशन के रूप में गुजरात के जामनगर को चुना है, क्योंकि यह जगह उनके दिल के बेहद करीब है.
जुलाई 2024 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की होगी ग्रैंड वेडिंग
अंबानी के एक फैन पेज के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जुलाई 2024 में मुंबई में ग्रैंड शादी होगी. जोड़ी के शादी के फंकशंस 10, 11 और 12 जुलाई को होंगे और उनकी शादी का जश्न अप्रैल 2024 में ही शुरू हो जाएगा. हालांकि, अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका की शादी की डेट्स् अभी तक कंफर्म नहीं की हैं.