Pat Cummins Reaction On Indian Cricket Team And IND Vs AUS WTC Final Latest Sports News | WTC Final: पैट कमिंस बोले

Pat Cummins On WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल खेला गया था. वहीं, इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान आमने-सामने होंगी. अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में धीमी ओवर-रेट के लिए हमारे प्वॉइंट्स कट गए थे. जिसके बाद हम फाइनल तक नहीं पहुंच पाए थे. उन्होंने आगे कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
‘हमने भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया’
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि ‘हमने भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया, जो मुझे लगता है कि बहुत से लोग भूल गए. मुझे लगता है कि नए होने के नाते, यह शायद हमें तब तक नहीं लगा जब तक कि वास्तव में खेल नहीं खेला गया था, और आपने वहां (इंग्लैंड में) देखा कि न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया और आप चाहते हैं कि आप वहां हों.’ पैट कमिंस ने आगे कहा कि हमने डब्ल्यूटीसी चक्र में टॉप पर फिनिश किया. हालांकि, भारत के खिलाफ सीरीज में हमारी टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत के बावजूद…’
पैट कमिंस कहते हैं कि बड़ी सीरीज, एशेज या भारत सीरीज जहां आप चार या पांच टेस्ट मैच खेलते हैं, जाहिर तौर पर बड़ी लड़ाई होती है. इस बात में कोई दो राय नहीं है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा को हमेशा बनाए रखना चुनौती होगी. दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत के बावजूद यूएई , साउथ अफ्रीका और अब अमेरिका के साथ टी20 लीग लगातार अपने पैर-पसार रहा है.
ये भी पढ़ें-