उत्तर प्रदेशभारत

UP Police Constable Bharti में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को कितनी लगानी होगी दौड़? | UP Police Constable Bharti 2023 physical efficiency test selection process How many races will be required for male and female candidates

UP Police Constable Bharti में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को कितनी लगानी होगी दौड़?

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी.Image Credit source: freepik

उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्तियां निकली हैं. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन कल, 23 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया है. आवेदन ऑनलाइन मोड में 27 दिसंबर 2023 से जमा होने शुरू हो जाएंगे. महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा के जरिए किया जाएगा. आइए जानते हैं कि पुरुष और महिला कैंडिडेट को कितने समय में कितनी किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊॅचाई 168 सेंटीमीट होनी चाहिए. वहीं इस वर्ग के महिला अभ्यर्थी की ऊॅचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- UP Police में आने वाली है बंपर भर्तियां, भरें जाएंगे ये पद

किसे कितनी लगानी होगी दौड़?

कांस्टेबल भर्ती के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं महिला कैंडिडेट को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी. निर्धारित समय अवधि में दौड़ पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे.

जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर

पुलिस भर्ती बोर्ड ने आवेदन करने में आ रही समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जो 18 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा. आवेदन पत्र भरने में आ रही किसी भी समस्या के समाधान के लिए अभ्यर्थी जारी हेल्पलाइन नंबर 044-47749010 पर संपर्क कर सकते हैं.

इन चरणों में करना होगा आवेदन

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन के पहले चरण में अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. दूसरे चरण में ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा. तीसरे चरण में अभ्यर्थी को मांगे गए सभी विवरण को दर्ज कर आवेदन करना होगा और सभी डाक्यूमेंट अपलोड करना होगा. कैंडिडेट केवल एक बार ही आवेदन कर सकते हैं. एक से अधिक बार किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button