टेक्नोलॉजी

Paytm Users Often Do This Common Mistake And Than Loose Their Important Data

Paytm: पेटीएम का इस्तेमाल भारत में लाखों लोग करते हैं. सुबह उठने से लेकर शाम के डिनर तक न जाने कितनी बार लोग पीटीएम का इस्तेमाल करते हैं. चाय-कॉफी हो, गाड़ी में पेट्रोल-डीजल डलवाना हो, ऑनलाइन कुछ सामान मंगवाया हो या किराने की दुकान से कुछ खरीदा हो, सभी के लिए लोग आज पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं.

कैश का चलन अब कुछ हद तक कम हो गया है. हाल ही में पेटीएम ने यूपीआई लाइट नाम की सेवा शुरू की है जिसके तहत यूजर्स 200 रुपये तक की पेमेंट बिना पिन डाले कर सकते हैं. खैर इस बारे में हम बात नहीं करेंगे. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको पेटीएम से जुड़ी एक कॉमन गलती के बारे में बताने वाले हैं जिसे अक्सर ज्यादातर लोग करते हैं. शायद कई लोग ऐसे होंगे जो इस लेख को पढ़ने के बाद इस गलती को ठीक करें. 

अधिकतर लोग करते हैं ये गलती

दरअसल, जब भी आप पेटीएम से अपना बैंक अकाउंट लिंक करते हैं तो एक यूपीआई आईडी जनरेट होती है. इस यूपीआई आईडी के जरिए आप अपने अकाउंट में पैसे मंगवा सकते हैं. यानी बार-बार आपको दूसरों को बैंक अकाउंट और निजी जानकारी नहीं देनी पड़ती. अधिकतर लोग जब अपना बैंक अकाउंट पेटीएम के साथ सेटअप करते हैं तो यूपीआई आईडी खुद से नहीं चुनते और पेटीएम की ओर से दी जाने वाली डिफॉल्ट आईडी को ही रखते हैं. पेटीएम आपको यूपीआई आईडी इस तरीके से देता है कि उस आईडी के आगे आपका मोबाइल नंबर लिखा होता है या ज्यादातर लोग इस ऑप्शन को चुन लेते हैं.

उदाहरण के लिए– अगर आपका मोबाइल नंबर 1234567891 है तो आपकी यूपीआई आईडी पेटीएम डिफॉल्ट रुप से 1234567891@paytm बना देता है और लोग इसका ही इस्तेमाल करने लगते हैं.

live reels News Reels

फिर इसमें नुकसान क्या है?

दरअसल, जब ऐसी यूपीआई आईडी बन जाती है जिसके आगे आपका मोबाइल नंबर लिखा होता है तो ऐसी स्थिति में जब आप किसी व्यक्ति को पेमेंट करते हैं तो आपकी यूपीआई आईडी उस व्यक्ति को पता लगती है और यहां से वो आपका मोबाइल नंबर पता कर सकता है. मोबाइल नंबर पता लगने के बाद फिर फ्रॉड करने वाले लोग आपके साथ स्कैम करते हैं और कई तरह से आपके डेटा को चोरी करते हैं. इसलिए हमेशा अपनी यूपीआई आईडी खुद से बनाएं और ऐसी यूपीआई आईडी चुने जो यूनिक और सुरक्षित हो. यानी आपको मोबाइल नंबर आदि किसी भी निजी जानकारी का इस्तेमाल इसमें नहीं करना है.

यह भी पढ़ें: Tecno Pop 7 Pro : अच्छे कैमरे, लंबी बैटरी लाइफ और बड़ी डिस्प्ले वाला फोन, जो आपके बजट में भी होगा फिट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button