Car ran over young man in ghaziabad swth | गाजियाबाद में रोडरेज की घटना, बहस के बाद युवक पर चढ़ा दी कार और भाग गया


ड्राइवर ने लोगों पर चढ़ाई का
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में कार की साइड एक दुकानदार को लग गई. इसके बाद कार में सवार युवक ने दुकानदार की पिटाई कर डाली. दुकानदार की पिटाई होते देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने कार सवार चालक को पीटना शुरू कर दिया. भीड़ से भागकर बचने के चक्कर में कार सवार लड़के ने भीड़ के ऊपर कार चढ़ा दी. कार चढ़ने की वजह से एक युवक के पैर मे चोट आई है.
इस घटना में भीड़ में खड़े लोग कार की चपेट में आने से बाल बाल बच गए हैं. वहीं आरोपी लड़का भागने में सफल हो गया. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी कार सवार की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि साहिबाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के न्याय खंड 2 में रहने वाले निवासी मोहम्मद रिहान की काला पत्थर रोड पर दुकान है.
कार टच होने पर हुआ विवाद
बुधवार के दिन रेहान का भाई जावेद दुकान पर मौजूद था. इस दौरान दुकान के पास से एक कार निकल रही थी. जिसकी चपेट में जावेद आ गया. इसके बाद दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर कार सवार ने उतर कर जावेद की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट होता देख आसपास के लोग जमा हो गए.
उन्होंने कार ड्राइवर को पीटते हुए बाहर निकलने का प्रयास किया. वहीं कार चालक ने खुद को लोगों के बीच खुद को घिरता देख कर कार दौड़ा दी और उसी दौरान कार का पहिया जावेद के पैर के ऊपर चढ़ गया, जिसके बाद आरोपी कार सवार मौके से फरार हो गया.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घायल जावेद को इंदिरापुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे डसना के अस्पताल के रेफर कर दिया गया है. इस घटना की रिपोर्ट जावेद के भाई रिहान ने थाना इंदिरापुरम में दर्ज कराई है. एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया ति इस घटनाक्रम में से जुड़ा सीसीटीवी पुलिस को मिला है, जिसके आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है.
इस हादसे में लोगों की जान जा सकती थी. गनीमत यह रही गाड़ी की चपेट में कोई नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. एसीपी स्वतंत्र कुमार का कहना है मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-UP: बहू बनी बेटी, बच्चा बना दूल्हा… 171 शादियों का ‘दहेज’ ले गए अफसर