Former West Indies Cricketer Marlon Samuels Banned For Six Years By Icc Corruption

Marlon Samuels West Indies: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स पर आईसीसीस ने छह साल का प्रतिबंध लगा दिया है. सैमुअल्स वेस्टइंडीज के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे संन्यास के बाद घरेलू लीग्स में खेलते रहे हैं. लेकिन अब भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने की वजह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. सैमुअल्स अगले छह सालों तक किसी भी तरह के फॉर्मेट में नहीं खेल सकेंगे.
सैमुअल्स को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन कोड से जुड़े नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया है. आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के हेड एलेक्स मार्शन ने गुरुवार को इस प्रतिबंध की घोषणा की है. उन्होंने कहा, सैमुअल्स करीब दो दशकों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एंटी करप्शन सेशन में कई बार हिस्सा लिया. वे जानते थे कि एंटी करप्शन को लेकर क्या जिम्मेदारी बनती है. वे रिटायर हो चुके हैं. लेकिन जब अपराध किया था तब वे टीम का हिस्सा थे.
अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Auction: आईपीएल ट्रेड क्या होता है? जानें डेडलाइन से लेकर सभी नियमों की पूरी जानकारी