Cannes film festival 2024 urvashi rautela in pink gown on red carpet fans remember deepika padukone 2018 Cannes look

Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. यह फेस्टिवल 24 मई तक फ्रांस में चलने वाला है. शो में सेलेब्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं. हर कोई अलग दिखने की चाह में बेहतरीन बनकर रेड कार्पेट पर उतरना चाह रहा है. इसी क्रम में उर्वशी रौतेला ने भी अपना जलवा बिखेरा. रेड कार्पेट से उर्वशी रौतेला की एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उर्वशी का इस बार का लुक उनके पिछली बार के लुक की अपेक्षा ज्यादा इंटेंस और बोल्ड है. हालांकि फैंस को उर्वशी का यह गुलाबो लुक देखने के बाद फैंस को दीपिका पादुकोण की याद आ रही है.
उर्वशी रौतेला का लुक
उर्वशी रौतेला ने जो पिंक आउटफिट में इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, उस तस्वीर में वह डार्क पिंक कलर का थाई स्लिट गाउन पहने नजर आ रही हैं. इस स्ट्रैपलेस गाउन में वह बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं. ड्रेस के साथ उर्वशी ने एक बैंड सिर पर कैरी किया है, जिसमें डायमंड्स लगे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने हाथों में मैचिंग ग्लव्स और खास तरीके के कंगन कैरी किए थे. उर्वशी के मेकअप की बात करें तो उन्होंने आई मेकअप डार्क किया था और इस लुक में वह अप्सरा लग रही थीं.
उर्वशी को देख याद आईं दीपिका
उर्वशी रौतेला का यह लुक भले ही बहुत प्यारा हो लेकिन इसे देखने के बाद दीपिका पादुकोण की याद आ रही है. दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में इसी तरह का डार्क पिंक कलर का गाउन कैरी किया था. बता दें कि इस बार प्रेग्नेंसी के कारण दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल नहीं हो पाई थीं, लेकिन साल 2022 में वह कान्स में जूरी मेंबर बनकर पहुंची थीं. इस बार दीपिका पादुकोण मेट गाला 2024 में भी दिखाई नहीं दी थीं.
कियारा आडवाणी करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
कान्स फिल्म फेस्टिवल की बात करें तो इस बार कान्स का 77वां सीजन है. फ्रांंस के शहर कान्स में होने वाले इस शो में इस बार कियारा आडवाणी भी शामिल होने वाली हैं. वहां वह इस सिनेमा गाला डिनर में भारत की ओर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी. भारतीय सितारों की बात करें तो इस फेस्टिवल में कियारा के अलावा अदिति राव हैदरी, ऐश्वर्या राय बच्चन और साउथ अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला भी शामिल होंगी.