मनोरंजन

Cannes 2025 Urvashi Rautela Faces Wardrobe Malfunction On Cannes Red Carpet pics viral

Cannes 2025 Urvashi Rautela Wardrobe Malfunction: उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हालांकि अभिनेत्री फिल्मों से ज्यादा दूसरी चीजों के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों कान्स 2025 में अपना जलवा बिखेर रही हैं. वे दूसरी बार कान्स रेड कार्पेट पर पहुंची हैं. उर्वशी ने अपने अब तक के कान्स लुक से काफी इम्प्रेस किया है लेकिन एक्ट्रेस जब रेड कार्पेट पर अपने ब्लैक गाउन में पोज देने पहुंचीं तो वे उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

उर्वशी फटी ड्रेस पहन रेड कार्पेट पर पहुंचीं
उर्वशी रौतेला ओ एजेंट सीक्रेटो की स्क्रीनिंग के दौरान कान्स रेड कार्पेट पर ब्लैक कलर के सिल्क गाउन  में नजर आई थीं. वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने नाजा सादे कॉउचर द्वारा डिजाइन किया गया ब्लैक सिल्क तफ़ता गाउन पहना था, जिसमें ड्रामैटिक ट्रेन, कोर्सेटेड चोली और ट्रांसपेरेंट स्लीव्स थीं. एक्ट्रेस ने जैसे ही पैप्स को ग्रीट करने के लिए हाथ उठाया वे उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. उनकी लेफ्ट आर्मपिट के पास उनकी ड्रेस में छेद नजर आया जिसे कैमरे ने कैप्चर कर लिया.

 



उर्वशी का उड़ा मजाक
एक्ट्रेस का फटी ड्रेस में रेड कार्पेट पर पोज देने की वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं. एक ने लिखा, “ कान्स में फटी हुई ड्रेस पहने वाली भारतीय.” हालांकि कुछ ने एक्ट्रेस के फटी ड्रेस में भी कॉन्फिडेंस के साथ पोज देने को सराहा है.

उर्वशी रौतेला लुक डिटेल्स
उर्वशी ने गाउन को ट्विस्टेड अपडू, एमरल्ड इयररिंग्स, पिंक एम्बेलिश्ड क्लच और फुल ग्लैम मेकअप लुक के साथ पेयर किया था. उन्होंने कोरल ब्राउन लिप्स, फ्लश्ड चिक, हाईलाइटेड स्किन और काजल और विंग्ड आईलाइनर के साथ ग्लैम आईमेकअप चुना था. उर्वशी ने अपने ब्लैक गाउन लुक की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ 78वां कैन्स फिल्म फेस्टिवलओ एजेन्टे सेक्रेटो रेड कार्पेट, कस्टम ब्लैक तफ़ता नाजा सादे कॉउचर ड्रेस एक ओवरलैपिंग ड्रेप्ड तफ़ता के साथ.”

 


 

ये भी पढ़ें:अब रियल हीरो ‘कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू’ का किरदार निभाएंगे सलमान खान, जानें- कब और कहां होगी फिल्म की शूटिंग

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button