मनोरंजन

Cannes 2025 Robert De Niro targeted President Donald Trump said American Philstine President

Rober De Niro On Trump: 78वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है. इस इवेंट में पहले दिन हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो को पाल्मे डी’ओर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें ये लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार लियोनार्डो डिकैप्रियो ने दिया. वहीं अवॉर्ड हासिल करने के बाद रॉबर्ट डी नीरो ने अपनी स्पीच में अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड जे. ट्रम्प पर निशाना साधा और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया.

रॉबर्ट डी नीरो ने डोनाल्ड टंप पर साधा निशाना
81 वर्षीय अभिनेता ने अवॉर्ड मिलने के बाद अपनी स्पीच में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए उन्हें ‘फिलिस्तीनी राष्ट्रपति’ कहा.  लोकतंत्र की लड़ाई के बारे में बोलते हुए उन्होंने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. डी नीरो ने कहा, “मेरे देश में, हम उस लोकतंत्र के लिए जमकर लड़ रहे हैं जिसे हम कभी हल्के में लेते थे. इसका असर हम सभी पर पड़ता है क्योंकि आर्ट लोकतांत्रिक है.”  

इसके बाद उन्होंने आगे कहा, “आर्ट ही ट्रूथ है. कला डायवर्सिटी को अपने में समेटे हुए है. और यही कारण है कि कला दुनिया के तानाशाहों और फासीवादियों के लिए खतरा है. अमेरिका के फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने खुद को अमेरिका के प्रीमियर कल्चरल इंस्टीट्यूट का हेड नियुक्त कर लिया है. उन्होंने आर्ट, ह्यूमैनिटीज और एजुकेशन के लिए फंडिंग और सपोर्ट में कटौती की है. और अब उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है. आप कनेक्टिविटी पर कीमत नहीं लगा सकते.”

डी नीरो ने ट्रंप के खिलाफ विरोध करने की अपील की
उन्होंने मतदाताओं से ‘संगठित होने, विरोध करने और मतदान करने’ की अपील करते हुए कहा, “इसे अपने अंदर सिंक कर लें.” डी नीरो ने अपने भाषण को फ्रांस के आइडल सेंटेंस, “लिबर्ट, गैलिट, फ्रेटरनिट” के साथ खत्म कियाय

13 मई से 24 मई तक चलेगा कान्स फिल्म फेस्टिवल
बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई को हुई है, फिल्म निर्माता क्वेंटिन टारनटिनो की आश्चर्यजनक उपस्थिति ने सभी को चौंका दिया. फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट में लियोनार्डो डिकैप्रियो, क्वेंटिन टारनटिनो, लॉरेंट लाफिट, माइलिन फार्मर, रॉबर्ट डी नीरो और जूलियट बिनोचे (जूरी अध्यक्ष) मंच पर आए. ये फिल्म फेस्टिवल 24 मई को खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:-श्वेता तिवारी नहीं जीती लग्जरी लाइफ, बेटी ने गिफ्ट किया था पहला ब्रांडेड हैंडबैग, पलक ने किया खुलासा

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button