cannes 2024 aditi rao hydari looks stunning in Black-and-white Strapless Gown at Cannes see photos


एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का लॉन्ग टाइट फिटेड गाउन पहना था. इस स्ट्रेपलेस गाउन में अदिति बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

अदिति ने अपने इस लुक को हाई बन और ईयरिंग से कंप्लीट किया. लाइट मेकअप में अदिति बहुत प्यारी लग रही थीं.

अदिति ने डिजाइनर गौरव गुप्ता की डिजाइन की हुई आउटफिट पहनी थी. एक्ट्रेस का ये लुक देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है.

अदिति के फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. फैंस कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- बिब्बो जान. वहीं दूसरे ने लिखा- ये हॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह लगती है.

अदिति इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की गजगामिनी वॉक खूब वायरल हो रही है.

अदिति ने कान्स में भी गजगामिनी वॉक की थी. उनकी गजगामिनी वॉक की वीडियो खूब वायरल हुई थी. वो अपनी टीम के साथ वॉक करती नजर आईं थीं.
Published at : 24 May 2024 07:32 AM (IST)
Tags :