विश्व
Canada PM Justin Trudeau Announces Split From Wife Sophie After 18 Years Of Marriage

Justin Trudeau Divorce: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 18 साल बाद पत्नी सोफी से अलग होने की घोषणा की. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को कहा कि वह और उनकी पत्नी सोफी अलग हो रहे हैं.
जस्टिन ट्रूडो और सोफी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए बयानों में कहा कि उन्होंने लंबी बातचीत के बाद अलग होने का फैसला लिया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि दोनों ने लीगल सेपरेशन एग्रीमेंट पर साइन किए हैं.
48 वर्षीय सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो क्यूबेक में एक टेलीविजन रिपोर्टर भी रह चुकी हैं. वह 51 साल के जस्टिन ट्रूडो के साथ तीन चुनावों में प्रचार अभियान में भी रही हैं. उन्हें कई बार महिलाओं के अधिकारों और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की वकालत करते हुए देखा गया है.