टेक्नोलॉजी

 ट्रांसपेरेंट फोन पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, सिर्फ 3,000 में खरीदें Nothing Phone 1 


<p>पिछले साल बाजार में नथिंग फोन 1 ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. ये एक ट्रांसपेरेंट फोन है जिसके पीछे लाइट जलती है. इस फोन को प्रीमियम कैटेगरी में रखा गया है और इसकी कीमत हर किसी के पहुंच जितनी नहीं है. यानि ये एक महंगा फोन है. लेकिन इस बीच नए साल पर आप इस ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन को मात्र 3,000 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे बाजार में नथिंग फोन 1 की कीमत 38,000 रूपये है. ये जानने के बाद शायद आपको इस बात पर यकीन न हो कि आखिर कैसे ये फोन इतना सस्ता मिल सकता है. लेकिन ये सच है. जानिए इस बारे में.</p>
<p>नथिंग फोन 1 की कीमत बाजार में 38,000 रुपये है. लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 10,500 रुपये की छूट के बाद 27,499 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. इतना ही नहीं इस फोन पर कई अन्य आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं.</p>
<p><strong>मिल रहा ये खास ऑफर</strong></p>
<p>नथिंग फोन 1 पर फ्लिपकार्ट आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ दे रहा है जिसके तहत आप 23,000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपका पुराना स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए. इसके अतिरिक्त आपको इस मोबाइल फोन पर बैंक ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है जिसके तहत आप 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. यदि आपको सभी ऑफर का लाभ मिलता है तो आप नथिंग फोन 1 को मात्र 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.</p>
<p><strong>फोन के स्पेसिफिकेशन</strong></p>
<p>नथिंग फोन 1 को आईफोन के विकल्प के रूप में देखा जाता है क्योंकि ये हूबहू आईफोन की तरह दिखता है. इस फोन में 4500 एमएएच की दमदार बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है. फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन में रियर साइड पर डुएल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 766 सेंसर है. वही फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.</p>
<p><strong>इन स्मार्टफोन पर भी मिल रहा शानदार ऑफर</strong></p>
<p>ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आपको एप्पल आईफोन 13, मोटरोला G32, मोटरोला g52, रेडमी नोट 11 SE आदि पर आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके तहत आप इन स्मार्टफोन को एमआरपी से 3 से 4,000 रुपये सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं.</p>
<h4><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a title="राइड के लिए करते हैं OLA का इस्तेमाल तो ये अपडेट जरूर जान लें, होने वाला है एक खास बदलाव" href="https://www.toplivenews.in/technology/ola-is-soon-launching-its-inhouse-ola-map-open-challenge-to-google-map-a-tweet-by-bhavish-aggarwal-2300505" target="_blank" rel="noopener">राइड के लिए करते हैं OLA का इस्तेमाल तो ये अपडेट जरूर जान लें, होने वाला है एक खास बदलाव</a></h4>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button