खेल

IND vs ENG if england want to bounce back they have to make plan for yashasvi jaiswal said monty panesar

Monty Panesar Advice England Team: भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से पिछड़ गई है. इंग्लैंड को हैदराबाद में पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद विशाखापट्टनम और राजकोट लगातार दो मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. राजकोट टेस्ट में तो इंग्लैंड की हालत काफी खराब नजर आई और टीम को 434 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी. अब दोनों टीमों के बीच 23 फरवरी से रांची में चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने इंग्लैंड को खास सलाह देते कहा कि अगर टीम को इस सीरीज में वापसी करनी है तो भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रोकना होगा.

यशस्वी जायसवाल के लिए बनाना होगा खास प्लान
पूर्व इंग्लिश दिग्गज मोंटी पनेसर ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि ‘इंग्लैंड को अगर इस सीरीज में वापसी करनी है तो उन्हें यशस्वी जायसवाल को जल्दी कैसे आउट किया जाए इसको लेकर प्लान तैयार करना होगा. इंग्लिश गेंदबाज को जायसवाल के खिलाफ नई गेंद से पांचवें या छठे स्टंप पर गेंद डालने की जरूरत है. फिरकी गेंदबाजों को भी जायसवाल के स्टंप की ओर गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि वह गेंद की लाइन में आकर आक्रमक रवैया अपनाते हैं.

कमाल के फॉर्म में हैं यशस्वी जायसवाल
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में यशस्वी जायसवाल कमाल की फॉर्म में है. उनका बल्ला इंग्लैंड के हर गेंदबाजों के खिलाफ जमकर चल रहा है. वह इस सीरीज में दो दोहरे शतक लगा चुके हैं. उन्होंने पहला दोहरा शतक विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 209 रन बनाए थे. इसके बाद उनका शानदार फॉर्म राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में भी बना रहा और उन्होंने इस मुकाबले में 214 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. यशस्वी के सामने अब तक इंग्लिश गेंदबाज काफी बेबस नजर आए हैं. ऐसे में जायसवाल अपने इस कमाल के फॉर्म को आने वाले मुकाबले में भी बरकरार रखना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रजत पाटीदार की छुट्टी तय! रांची टेस्ट में इस स्टार बल्लेबाजी की होगी वापसी  

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button