खेल

Brazilian Football Great Ronaldo Refused To Know Virat Kohli On Youtuber Speed Video

Ronaldo & Virat Kohli: ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो विराट कोहली को नहीं जानते. यह बात यू-ट्यूबर स्पीड के रोनाल्डो के साथ इंटरएक्शन के दौरान पता चली. यहां जब स्पीड ने विराट कोहली के बारे में रोनाल्डो से पूछा तो उन्होंने कहा कि वे इस नाम के बारे में नहीं जानते. हालांकि जब स्पीड ने विराट कोहली की तस्वीर दिखाई तब रोनाल्डो ने किंग कोहली को पहचान लिया. इस दौरान मजेदार सवाल-जवाब का दौर भी चला.

स्पीड एक फैमस यू-ट्यूबर हैं. उनका पूरा नाम डेरेन जेसन वॉटकिंस जूनियर है लेकिन सोशल मीडिया पर वह ‘स्पीड’ के नाम से ही प्रसिद्ध हैं. वह वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत भी आए थे. वह दुनियाभर की बड़ी शख्सियतों से मिलते रहे हैं. हाल ही में जब वह ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डो से मिले तो उन्होंने ढेर सारी मजेदार बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने रोनाल्डो से विराट के बारे में पूछा.

स्पीड और रोनाल्डो के बीच बातचीत
स्पीड ने पूछा- क्या आप विराट कोहली को जानते हैं. इस पर रोनाल्डो ने कहा- कौन? तब स्पीड ने कहा- विराट कोहली इंडियन हैं. रोनाल्डो ने इस पर कहा- नहीं. यहां स्पीड ने हैरानी से पूछा कि क्या वाकई आप कोहली को नहीं जानते. इस पर रोनाल्डो ने आश्चर्य के साथ स्पीड से पूछा कि क्या है वो? एक खिलाड़ी? स्पीड ने जवाब दिया- वह एक क्रिकेटर हैं. तब रोनाल्डो ने कहा- यहां क्रिकेट इतना पापुलर नहीं है. इसके बाद स्पीड ने अपने मोबाइल में विराट की तस्वीर दिखाई. तब जाकर रोनाल्डो ने हां में जवाब दिया. यानी रोनाल्डो ने मीडिया में विराट की तस्वीरें तो देखी हैं लेकिन वह उनके बारे में जानते नहीं थे.

महान फुटबॉलर्स में होती है रोनाल्डो की गिनती
रोनाल्डो ब्राजील के लिए साल 1994 से 2011 तक फुटबॉल खेले. इस दौरान उन्होंने 98 मैचों में 62 गोल किए. वह ब्राजील की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं. वह तीन बार ‘फीफा प्लेयर ऑफ दी ईयर’ भी रहे. फुटबॉल जगत में उनकी गिनती दिग्गजों में होती है. वह क्लब फुटबॉल में बार्सिलोना, रियल मैड्रिड और इंटर मिलान जैसी बड़ी टीमों के साथ लंबे वक्त तक खेले हैं.

यह भी पढ़ें…

Virat Kohli: क्या विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड? जानें क्लाइव लॉयड ने क्या दिया जवाब



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button